नई दिल्ली : नॉर्थ ईस्ट स्टेट के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश पहुंचे। यहां उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन किया।
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद यह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश का पहला दौरा है। असम और अरुणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को डिब्रूगढ़ के मोहनबाड़ी हवाईअड्डे पहुंचे थे। जहां से राजनाथ सिंह मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने भारत-चीन सीमा (LAC) के पास रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सियोम पुल का उद्घाटन किया। इसके अलावा राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की 27 अन्य परियोजनाओं का भी वर्चुअल उद्घाटन किया।
सीमा सड़क संगठन के काम की सराहना की
रक्षा मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राजनाथ सिंह ने बीआरओ विजन और न्यू टेक हैंडबुक का भी विमोचन किया। विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हाल में BRO ने जिस भावना और गति के साथ विकास कार्यों को अंजाम दिया है वह सराहनीय है। अधिक से अधिक सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ने की योजना सरकार की प्राथमिकता में है, ताकि वहां रहने वाले लोगों के विकास के साथ-साथ, उनमें व्यवस्था के प्रति विश्वास की भावना विकसित हो सके।