झुंझुनूं : आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा के हर निष्ठावान कार्यकर्ता की यही इच्छा है कि भाजपा का नेतृत्व वसुंधरा राजे को सौंपा जाए । राजे ने अपने कार्यकाल में जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के साथ ही राजस्थान में विकास के आयाम स्थापित किए थे।
झुंझुनूं वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश प्रमुख महामंत्री महेश बसावतिया ने एक बयान में बताया कि यदि भाजपा शीर्ष नेतृत्व वसुंधरा राजे के हाथों में राजस्थान की कमान सौंपता है तो आगामी विधानसभा चुनावों में राजस्थान से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। वसुंधरा राजे प्रदेश के हर वर्ग, जाति व धर्म की सर्वमान्य राजनेता होने के साथ ही 36 कौम में उनकी पैंठ है। इसके साथ ही राजे भाजपा के हर निष्ठावान कार्यकर्ता को साथ लेकर चलती थीं।
वसुंधरा राजे को राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री होने का गौरव हासिल है। बसावतिया ने आगे बताया कि राजनीति के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन 25 दिसम्बर को कोटा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय संकल्प महाधिवेशन के रूप में मनाने का निश्चय किया है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का मार्ग दर्शन भी भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलेगा। इस सम्मेलन में कांग्रेस की जंगलराज कायम करने वाली, भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी, नाथी के बाड़े की आड़ में बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का शंखनाद होगा। यह ऐतिहासिक आयोजन गहलोत सरकार की ताबूत में आखिरी कील साबित होगा व आगामी चुनावों में भाजपा वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बहुमत से सरकार बनाएगी ।