नई दिल्ली : खेल जगत शुक्रवार सुबह हुई दो बड़ी घटनाओं से हिल गया। एक तरफ जहां भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट हो गया। वहीं दूसरी तरफ ब्राज़ील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले का 82 साल की उम्र में निधन हो गया। वह कैंसर से संबंधित जटिलताओं से जूझ रहे थे और लगभग एक महीने भर्ती रहने के बाद अंतिम सांस ली। इन दो घटनाओं से खेल जगह हिल गया और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इसको लेकर कई ट्वीट किए हैं।
ओबामा ने ट्विटर पर फुटबाल दिग्गज के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए कहा, पेले सुंदर खेल खेलने वाले महानतम खिलाड़िय़ों में से एक थे। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और उन सभी के साथ हैं जो उन्हें प्यार करते थे और उनकी प्रशंसा करते थे। लाइनकर ने ट्वीट किया, “पेले का निधन हो गया है। उन्होंने एक ऐसा खेल खेला जो केवल कुछ चुने हुए लोग ही खेल पाए। तीन बार उन्होंने उस खूबसूरत पीली शर्ट में सबसे प्रतिष्ठित सोने की ट्रॉफी उठाई। हो सकता है कि वह हमें छोड़ गए लेकिन उनके पास हमेशा फुटबॉल की अमरता रहेगी। आरआईपी पेले।”