जयपुर : प्रदेश में चुनावी वर्ष के बीच एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिलेगा। समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश यादव अपनी पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थामेंगे। इस दौरान यादव के कई अन्य समर्थक भी बसपा ज्वाइन करेंगे।
बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि समाजवादी नेता मुकेश यादव ने बसपा की रीति-नीति पर भरोसा जताया है। वे 5 मार्च को अलवर के बानसूर में आयोजित एक जनसभा में बसपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान बसपा पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर व राज्यसभा सांसद राम जी गौतम भी मौजूद रहेंगे।
समाजवादी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मुकेश यादव का ‘साइकिल’ की सवारी छोड़कर ‘हाथी’ की सवारी करने के फैसले ने सभी को चौंका दिया है। माना जा रहा है कि इस चुनावी वर्ष में मुकेश यादव का ‘दल-बदल’ करना उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा ज़ाहिर कर रहा है। उनकी सदस्यता ग्रहण करने की जनसभा जयपुर में नहीं करके बानसूर में किए जाने से ये भी लगभग साफ़ हो गया है कि बसपा उन्हें इसी विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती है।