माघ महीने के दौरान कृष्ण पक्ष चतुर्थी को सकट चौथ के रूप में भी मनाया जाता है और यह मुख्य रूप से उत्तर भारतीय राज्यों में मनाया जाता है। सकट चौथ देवी सकट को समर्पित है और महिलाएं अपने पुत्रों की भलाई के लिए उसी दिन उपवास रखती हैं। सकट चौथ की कथा देवी सकट की करुणामयी प्रकृति का वर्णन करती है।
सकट चौथ पर भगवान गणेश की भी पूजा की जाती है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
सकट चौथ को संकट चौथ, तिल-कुटा चौथ, वक्र-तुंडी चतुर्थी और माघी चौथ के नाम से भी जाना जाता है।
- सकट चौथ मंगलवार, जनवरी 10, 2023 को
- सकट चौथ के दिन चंद्रोदय – 08:42 PM
- चतुर्थी तिथि प्रारंभ – 10 जनवरी 2023 को दोपहर 12:10 बजे
- चतुर्थी तिथि समाप्त – 11 जनवरी 2023 को दोपहर 02:30 बजे