नोएडा : सीमा से जब पूछा गया कि इतनी रिस्क लेकर आप यहां आई, आपको कोई डर नहीं लगा, उन्हें पाकिस्तान भेजा जाता है तो वह क्या करेंगी, तब उन्होंने रोते हुए कहा कि वह मर जाएंगी, पर पाकिस्तान वापिस नहीं जाएंगी। उन्होंने आगे बताया कि वहां उनका कोई नहीं है। बस एक भईया थे जिनके लिए मैं एक मुसीबत थी। वह अकेली हैं। उनकी बहनें हैं जो अपनी लाइफ में खुशी हैं और रहेंगी। उन्हें भारत में रहना है अपने सचिन के साथ, उन्होंने आगे कहा- वह घर में रहकर सचिन के लिए खाना बनाएंगी और सचिन नौकरी करेंगे। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप भी वीडियो नीचे देेखें…

इस दौरान सीमा ने कई चौंकाने वाली बातें बताईं। सीमा ने पाकिस्तान वापस न जाने की कई वजह बताईं। एक वजह तो ये है कि वह सचिन से अलग नहीं रहना चाहतीं। वो उन्हें ही अपना पति मानती हैं और पूरी उम्र बस उनकी बीवी बनकर यहीं भारत में रहना चाहती हैं। पाकिस्तान न जाने की दूसरी वजह जो उन्होंने बताई उससे किसी के भी होश उड़ जाएंगे। सीमा ने बताया, ”अगर मैं पाकिस्तान वापस गई तो मेरा मरना तो तय है ही, लेकिन मुझे वहां नॉर्मल मौत नहीं दी जाएगी।”

सीमा ने आगे कहा, ”पहले मेरी एक टांग काटी जाएगी। फिर दूसरी टांग, उसके बाद मेरा एक हाथ काटेंगे। फिर दूसरा हाथ काट दिया जाएगा। इस तरह मुझे टॉर्चर करके मार डाला जाएगा।” सीमा ने कहा कि वह ऐसी मौत नहीं मरना चाहतीं। वह भारत में ही हमेशा के लिए रहना चाहती हैं। पाकिस्तान में नहीं बल्कि भारत में मरना पसंद करेंगी। सीमा ने बताया कि पाकिस्तान में वो इतनी खुश कभी नहीं थीं जितना भारत आकर वह खुश हैं। यहां उन्हें आजादी महसूस हो रही है। वहां पति के टॉर्चर से परेशान थी। जबकि, सचिन उन्हें जान से भी ज्यादा प्यार करता है और वो भी सचिन को ही पति मानती हैं।

बता दें कि, इस कहानी में काफी ट्विस्ट भी सामने आ रहे हैं। जहां एक तरफ सीमा का कहना है कि उनकी शादी घर वालों ने गुलाम हैदर से जबरदस्ती करवाई थी। वो उन्हें मारता-पीटता था। यहां तक कि कई बार उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर तक फेंक देता था। तो दूसरी तरफ, इस मामले में एक नई कहानी ये सामने आई है कि सीमा ने खुद गुलाम हैदर से साल 2014 में लव मैरिज की थी।

सीमा लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील कर रही हैं कि उन्हें पाकिस्तान न भेजा जाए। वो सचिन के साथ भारत में ही रहना चाहती हैं। पाकिस्तान में उसे मार डाला जाएगा।

https://twitter.com/priyankadagar03/status/1682305025098547201?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1682305025098547201%7Ctwgr%5E25cb34e1d8f6047575e6c2ac2ee36e4ab15bb4f2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2F

किस बॉर्डर से भारत में एंट्री?

सोनौली (महराजगंज) की जगह सिद्धार्थनगर बॉर्डर से भारत में एंट्री की बात को लेकर भी सीमा हैदर ने अपनी सफाई में कहा, मुझे हिंदी पढ़ना आती नहीं तो कैसे बता सकती हूं कि किसी रास्ते में मैंने भारत में प्रवेश किया। दरअसल, पहले कहा जा रहा था कि सीमा ने नेपाल से भारत में सोनौली यानी यूपी के महराजगंज जिले में प्रवेश किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *