नोएडा : पाकिस्तान से भारत आई महिला सीमा हैदर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में हर कोई उसके बारे में जानने के लिए उत्सुक है। इसी बीच यूपी एटीएस की पूछताछ में कई सारे खुलासे हुए है।
पिछले कुछ दिनों से सीमा पर जासूस होने के आरोप लग रहे हैं। इसके बाद यूपी एटीएस ने सीमा और सचिन से पूछताछ जारी की हैं। पूछताछ में कई नए खुलासे हुए है। कुछ खुलासे होने के बाद सीमा हैदर पर जासूस होने का संदेह बढ़ गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दावा किया गया है सीमा हैदर ने एटीएस की पूछताछ में कुछ मामलों में खुद को सरेंडर कर दिया है। उन्होंने कहा कि, हम भारतीय पुलिस की जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे।
मंगलवार को हुई पूछताछ में सीमा हैदर ने बताया कि, सचिन से पहले वह कई सारे भारतीय लड़कों से संर्पक में थी। जिसमें सबसे अधिक दिल्ली एनसीआर के लड़के शामिल थे।
मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर सचिन से पहले सेना के अधिकारियों को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। इससे पहले सीमा के बारें में बताया गया था कि उनके चाचा और उनके भाई सेना में हैं।
एटीएस ने शक के आधार पर सीमा, उसके पति सचिन व सचिन के पिता नेत्रपाल से 11 घंटे पूछताछ की। लंबी पूछताछ के बाद शाम साढ़े आठ बजे तीनों सेक्टर 58 स्थित एटीएस ऑफिस से निकले। एटीएस टीम तीनों को रबूपुरा छोड़ गई है।