- जनसमर्थन से खुश नजर आये कमल पांडेय बोले सितारे को चमकाने के लिए बलदेव नगर की जनता आतुर
बलदेव : नगर की जनता का पूर्ण समर्थन है। आने वाले 5 साल के लिए फिर जनता अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बिठाने के लिए आतुर है। लेकिन इस बार भी जनता की समस्याओं के निराकरण आगे बढ़कर कार्य करना मेरी जिम्मेदारी है।
घर-घर पहुंचकर वोट मांग रहे निवर्तमान अध्यक्ष कमल पांडेय ने भारी जनसमर्थन मिलने पर यह बातें कहीं। पांडेय ने कहा कि बलदेव वासियों के निराकरण के लिए वह हमेशां कस्बा में ही निवास करते हैं। सभी कस्बावासियों के लिए उनके कार्यालय/घर के द्वार खुले रहते हैं। चाहे जब भी पिछले पांच वर्षों में जो भी आया उसे निराश नहीं किया।

इस बार भी पूर्ण उम्मीद के साथ बलदेव वासियों के आशीर्वाद से अध्यक्ष पद के लिए उतरा हूं। पिछले पांच साल जनता भरोसा जताया और अगले पांच वर्ष भी जनता देने के लिए आतुर है। इस पर खरा उतरना मेरा कर्तव्य है।