- इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल मुकाबला इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया
दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब जीत लिया। फाइनल में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया। इससे पहले वेस्टइंडीज ने इंडिया मास्टर्स को 149 रनों का टारगेट दिया था, जिसे इंडिया मास्टर्स ने 18वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंडिया मास्टर्स के लिए अंबाति रायडू ने 50 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली।
इंडिया मास्टर्स ने जीता IML का खिताब
फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर इंडिया मास्टर्स ने IML के पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया।
रायुडू 74 रन बनाकर हुए आउट
इंडिया मास्टर्स की टीम को तीसरा झटका लगा है, अंबाती रायुडू 50 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए।
सचिन ने 25 रनों की पारी खेली
सचिन तेंदुलकर आउट हो गए हैं। इंडिया मास्टर्स को लग गया है पहला झटका। टीनो बेस्ट ने वेस्टइंडीज को दिलाई पहली सफलता। सचिन ने 18 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली।