दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने वापसी कर ली है। मैच के तीसरे दिन भारत पर फॉलोऑन का खतरा था, लेकिन नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की साझेदारी ने टीम को इस खतरे से बचा लिया।

तीसरे दिन नीतीश ने टीम को खुशी मनाने के कई मोमेंट्स दिए। उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए तो पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट किया। शतक पूरा हुआ तो कमेंटेटर्स ने उनके इस सेलिब्रेशन को बाहुबली सेलिब्रेशन नाम दे दिया। स्टेडियम में मौजूद रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी खुशी के मारे रो पड़े।

वॉशिंगटन सुंदर को भाग्य का साथ भी मिला। स्टीव स्मिथ के हाथों उनका कैच छूटा। इससे पहले जब ऋषभ पंत आउट हुए तो सुनील गावस्कर ने उनके शॉट की आलोचना की। इसे बेवकूफी बताया।

देखिए मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन के मोमेंट्स…

नीतीश ने सेंचुरी पूरी की तो बाहुबली स्टाइल में बैट को मैदान पर रखा और उस पर हेलमेट लटकाकर जश्न मनाया।

नीतीश ने सेंचुरी पूरी की तो बाहुबली स्टाइल में बैट को मैदान पर रखा और उस पर हेलमेट लटकाकर जश्न मनाया।

इसके बाद नीतीश आसमान की तरफ देखकर भगवान का शुक्रिया अदा करते दिखे।

इसके बाद नीतीश आसमान की तरफ देखकर भगवान का शुक्रिया अदा करते दिखे।

नीतीश ने बैट उठाकर फैंस का अभिवादन किया।

नीतीश ने बैट उठाकर फैंस का अभिवादन किया।

नीतीश की सेंचुरी के बाद उनके पिता (हाथ जोड़े हुए) रो पड़े।

नीतीश की सेंचुरी के बाद उनके पिता (हाथ जोड़े हुए) रो पड़े।

मेलबर्न टेस्ट- नीतीश का पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन:सेंचुरी लगाई तो स्टेडियम में मौजूद पिता रो पड़े; पंत के शॉट को गावस्कर ने बेवकूफी बताया

स्पोर्ट्स डेस्क19 मिनट पहले

सेंचुरी सेलिब्रेट करते हुए नीतीश रेड्‌डी। वे तीसरे दिन 105 रन बनाकर नाबाद लौटे। - Dainik Bhaskar

सेंचुरी सेलिब्रेट करते हुए नीतीश रेड्‌डी। वे तीसरे दिन 105 रन बनाकर नाबाद लौटे।

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने वापसी कर ली है। मैच के तीसरे दिन भारत पर फॉलोऑन का खतरा था, लेकिन नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की साझेदारी ने टीम को इस खतरे से बचा लिया।

तीसरे दिन नीतीश ने टीम को खुशी मनाने के कई मोमेंट्स दिए। उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए तो पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट किया। शतक पूरा हुआ तो कमेंटेटर्स ने उनके इस सेलिब्रेशन को बाहुबली सेलिब्रेशन नाम दे दिया। स्टेडियम में मौजूद रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी खुशी के मारे रो पड़े।

वॉशिंगटन सुंदर को भाग्य का साथ भी मिला। स्टीव स्मिथ के हाथों उनका कैच छूटा। इससे पहले जब ऋषभ पंत आउट हुए तो सुनील गावस्कर ने उनके शॉट की आलोचना की। इसे बेवकूफी बताया। देखिए मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन के मोमेंट्स…

नीतीश ने सेंचुरी पूरी की तो बाहुबली स्टाइल में बैट को मैदान पर रखा और उस पर हेलमेट लटकाकर जश्न मनाया।

नीतीश ने सेंचुरी पूरी की तो बाहुबली स्टाइल में बैट को मैदान पर रखा और उस पर हेलमेट लटकाकर जश्न मनाया।

इसके बाद नीतीश आसमान की तरफ देखकर भगवान का शुक्रिया अदा करते दिखे।

इसके बाद नीतीश आसमान की तरफ देखकर भगवान का शुक्रिया अदा करते दिखे।

नीतीश ने बैट उठाकर फैंस का अभिवादन किया।

नीतीश ने बैट उठाकर फैंस का अभिवादन किया।

नीतीश की सेंचुरी के बाद उनके पिता (हाथ जोड़े हुए) रो पड़े।

नीतीश की सेंचुरी के बाद उनके पिता (हाथ जोड़े हुए) रो पड़े।

नीतीश ने 50 रन पूरे होने पर पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट किया

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने लंच के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 81 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। 50 रन पूरे होने के बाद नीतीश ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रेड्‌डी ने जब 50 रन पूरे किे थे तब उसे पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट किया था।

रेड्‌डी ने जब 50 रन पूरे किे थे तब उसे पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner