दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट की हार झेलनी पड़ी है। टीम 36 साल के बाद कीवियों के खिलाफ अपने घर में हारी है। पिछली हार 1988 में वानखेड़े स्टेडियम में मिली थी।
भारतीय टीम ने कीवियों को जीत के लिए 107 रन का टारगेट दिया था, जिसे मेहमान टीम ने रविवार को 2 विकेट खोकर हासिल किया। विल यंग 45 और रचिन रवींद्र 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया दूसरी पारी में 462 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 और इंडिया ने 46 रन बनाए थे।
इस हार के बाद टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में 24 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
4 दिन का खेल, 2 शतक लगे
टेस्ट मैच 16 अक्टूबर को शुरू हुआ। लेकिन बारिश के कारण पहले दिन टॉस भी नहीं हो सका। दूसरे दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था। टीम इंडिया पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे और तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र के 134 रन की पारी की बदौलत 402 रन बनाए। फिर भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए। सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेल। पंत 7वीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए। वे 99 रन पर आउट हुए।
हाइलाइट्स
- बारिश के कारण आखिरी दिन के खेल में देरी
- पंत की जगह जुरेल विकेटकीपरिंग करने उतरे
- बुमराह को पहले ओवर में विकेट, लैथम आउट
- विल यंग और रचिन रवींद्र की फिफ्टी पार्टनरशिप
रचिन रवींद्र प्लेयर ऑफ द मैच
रचिन रवींद्र प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए। रचिन ने दूसरी पारी में विल यंग के साथ नाबाद 75 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई।