दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की चर्चाओं को खारिज किया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।

रविवार, 9 मार्च को दुबई में होने वाले फाइनल से पहले गिल ने कहा- ‘अभी तक टीम में इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है। मुझे लगता है रोहित भाई अभी इस पर नहीं सोच रहे होंगे। अभी उनका फोकस फाइनल मैच पर है। वह मैच के बाद फैसला लेंगे।’ गिल से पूछा गया था कि क्या रोहित ने अपने रिटायरमेंट को लेकर साथी खिलाड़ियों से बातचीत की है।

शुभमन गिल ने किस मामले पर क्या कहा?

  • रोहित के रिटायरमेंट…मैंने अभी तक टीम में किसी से ऐसा नहीं सुना है। हो सकता है कि रोहित मैच के बाद कोई फैसला लें। लेकिन अभी सबका फोकस सिर्फ फाइनल पर है।
  • अपनी फॉर्म, फाइनल मैच…मैं पहले से ही कुछ नहीं सोचता। मैं उसी वक्त गेंद पर रिएक्ट करता हूं। मैं काफी उत्साहित हूं। यह मेरा दूसरा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल है। मैं पिछली बार से बेहतर परफॉर्म करूंगा। और जीतना चाहूंगा।
  • अपनी उपकप्तानी…मैं दबाव से निपटना सीख रहा हूं । मेरा काम प्रेशर के समय प्लेयर्स को शांत करना है। मैं इन चीजों के बारे में धीरे-धीरे सीख रहा हूं।
  • 2023 वनडे विश्व कप में हार…हां, हम इसी तरह की पिच पर उस मैच में हार गए थे। लेकिन हम अपने परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के बारे में सोचते हैं। यह टीम वर्क है। कभी कोई किसी एक की गलती नहीं निकलता।
  • पिच धीमी… विकेट बहुत स्लो है। इस सीजन किसी भी मैच में 300 का स्कोर नहीं देखा गया है। मुझे लगता है कि यह ऐसा ही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *