दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल की मेजबानी के लिए तैयार है। रविवार, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे और इनमें से किसी एक को ‘चैंपियन’ का टैग मिलेगा।

टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ताकत विराट, गिल और वरुण बने हुए हैं। वहीं, कीवी टीम का भरोसा विलियम्सन, रचिन और सैंटनर पर टिका हुआ है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय है। जबकि न्यूजीलैंड ने एक मैच गंवाया है, टीम को भारत ने 44 रन से हराया था।

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल रही टीमों की स्ट्रेंथ एंड वीकनेस

भारत की स्ट्रेंथ

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक 5 मुकाबले खेले और सभी जीते। टीम बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। भारत ने कीवियों को ग्रुप-ए में हुए मुकाबले में 44 रन से हराया था।

कोहली-गिल के शतक, अय्यर शानदार फॉर्म में भारतीय टीम की बैटिंग लय में है। विराट कोहली और शुभमन गिल टूर्नामेंट में एक-एक शतक बना चुके हैं। श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में अपना रोल बखूबी निभा रहे हैं। हार्दिक पंड्या भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉर्म साबित कर चुके हैं। टॉप-5 बैटर्स में विराट कोहली 217 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। अय्यर और गिल भी 150 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

शमी-चक्रवर्ती 5-5 विकेट ले चुके, स्पिनर्स के नाम 21 विकेट भारतीय टीम के बॉलर्स इस टूर्नामेंट में अब तक 37 विकेट ले चुके हैं। इनमें 16 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए, जबकि 21 विकेट स्पिनर्स के खाते में आए हैं। मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती एक मैच में 5-5 विकेट ले चुके हैं। टॉप-5 गेंदबाजों की बात करें तो इसमें भारत के दो गेंदबाज शामिल हैं। शमी 8 और वरुण 7 विकेट हासिल कर चुके हैं।

भारत को दुबई की कंडीशंस का फायदा भारत को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रास आ रही है। टीम ने अपने सभी मुकाबले इसी मैदान पर खेले हैं। सभी खिलाड़ी मैदान की परिस्थितियों से परिचित हैं। ऐसे में ​​फाइनल में भारत को दुबई की धीमी पिच का फायदा मिल सकता है।

वीकनेस

टीम इंडिया ने भले ही अपने सभी मुकाबले जीते हैं, लेकिन टीम को अभी भी कई फील्ड में सुधार करना बाकी है। क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी थी। भारतीय टीम ने उस मैच को 49वें ओवर में जीता था।

  • रोहित टूर्नामेंट में फिफ्टी नहीं लगा सके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन वे इस टूर्नामेंट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। वे किसी भी मुकाबले में पहले पावरप्ले में पूरे ओवर बैटिंग नहीं कर सके। इस टूर्नामेंट में उनका हाईएस्ट स्कोर 41 रन है। वे 4 मैचों में 26.00 की औसत से 104 रन ही बना सके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा को खिताबी मुकाबले में बड़ी पारी खेलनी होगी।
  • न्यूजीलैंड के स्पिनर्स परेशान कर सकते हैं इंडियन बैटर्स को न्यूजीलैंड के स्पिनर्स परेशान कर सकते हैं। कप्तान मिचेल सैंटनर की लीडरशिप वाली स्पिन चौकड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में 7 विकेट झटके थे। टीम के स्पिनर्स टूर्नामेंट में अब तक 17 विकेट ले चुके हैं।
  • शमी का साथ देने के लिए अनुभवी पेसर नहीं भारतीय टीम की गेंदबाजी में मोहम्मद शमी का साथ देने के लिए कोई बड़ा नाम नहीं हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या को टीम में रखा गया है, लेकिन, हर्षित-पंड्या 4-4 विकेट ही ले सके हैं। शमी 8 विकेट के साथ टॉप विकेट टेकर्स में दूसरे स्थान पर हैं।

न्यूजीलैंड की स्ट्रेंथ

न्यूजीलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेले, टीम को 4 में जीत मिली, जबकि एक हार भारत के खिलाफ ही झेलनी पड़ी। टीम सभी डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम दो बार 300 रन से ज्यादा का स्कोर भी बना चुकी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट का हाईएस्ट टोटल 362 रन बनाया था।

रचिन दो शतक लगा चुके; 4 बैटर्स ने कुल 5 शतक लगाए 

न्यूजीलैंड की बैटिंग कमाल के फॉर्म में है। रचिन रवींद्र 2 शतक बना चुके हैं, जबकि केन विलियम्सन, टॉम लैथम और विल यंग के नाम एक-एक शतक है। रचिन रवींद्र (226 रन) टॉप स्कोरर में नंबर-2 पर हैं।

मैट हेनरी टॉप विकेट टेकर, भारत के खिलाफ 5 विकेट लिए 

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी टूर्नामेंट में 10 विकेट ले चुके हैं। वे टॉप विकेट टेकर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। मैट हेनरी भारतीय टीम को परेशान कर सकते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ लीग स्टेज मुकाबले में 5 विकेट झटके थे।

दुबई में भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव 

न्यूजीलैंड की टीम के पास भारत के खिलाफ दुबई की पिच पर खेलने का अनुभव है। पिछले मुकाबले में टीम 44 रन से हार गई थी। ऐसे में टीम फाइनल में बेहतर रणनीति के साथ उतरेगी।

न्यूजीलैंड की वीकनेस

फाइनल में दुबई की पिच न्यूजीलैंड के लिए बड़ा चैलेंज साबित होगी। यहां भारतीय स्पिनर्स कीवी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। टीम को वरुण-कुलदीप का तोड़ भी निकालना होगा।

चक्रवर्ती को समझने में नाकाम कीवी 

कीवियों के पास भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का तोड़ नहीं है। वरुण ने कीवियों के खिलाफ पिछले मुकाबले में 5 विकेट झटके थे, जबकि चाइनामैन कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले थे। उनके बैटर्स भारत के स्पिनर्स को खेल नहीं सके थे। स्पिनर्स ने उस मुकाबले में 9 विकेट झटके थे।

भारतीय स्पिनर्स के सामने न्यूजीलैंड का मिडिल ऑर्डर संघर्ष करता दिखा था। पिछले मुकाबले में स्पिनर्स ने 9 विकेट झटके थे। उनके मिडिल ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा नहीं बना सका था। डेरिल मिचेन ने 17, टॉम लैथम ने 14, ग्लेन फिलिप्स ने 12 और माइकल ब्रेसवेल ने 2 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner