दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में अजेय अभियान जारी रखा है। टीम ने सोमवार रात सेंट लूसिया खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया।

भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए और ऑस्ट्रेलियंस के सामने 206 रन का टारगेट रखा। टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में पहली बार 200 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इससे पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड यह कारनामा कर चुकी है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 41 बॉल पर 92 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। इस पारी के दौरान रोहित के बल्ले से कई रिकॉर्ड टूटे…

रोहित के बल्ले से बने रिकॉर्ड

  1. टी-20 इंटरनेशनल में 200 छक्के पूरे
    रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 छक्के लगाए। उनके टी-20 इंटरनेशनल में 200 छक्के पूरे हो गए हैं। अब रोहित के नाम 203 सिक्स हैं, जो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा हैं।
  2. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में फास्टेस्ट फिफ्टी
    रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। वे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने अमेरिका के एरोन जॉन्स का रिकॉर्ड तोड़ा। जोन्स ने इस सीजन के पहले मुकाबले में कनाडा के खिलाफ 22 बॉल पर फिफ्टी पूरी की थी। बाद में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने उनके 22 बॉल के रिकॉर्ड की बराबरी की।
  3. टूर्नामेंट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बैटर्स में नंबर-3 पर आए
    रोहित टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनसे पहले युवराज सिंह 12 और केएल राहुल 18 बॉल में हाफ सेंचुरी बना चुके हैं।
  4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132 छक्के लगा चुके, गेल को पीछे छोड़ा
    रोहित शर्मा किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में भी टॉप पर आ गए हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132 छक्के लगा चुके हैं। इस लिस्ट में रोहित ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बैटर क्रिस गेल को पीछे छोड़ा। गेल ने कंगारुओं के खिलाफ 130 छक्के लगाए थे।
  5. टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान का बड़ा स्कोर
    रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन की पारी खेली। यह टी-20 वर्ल्ड कप मैच में किसी भारतीय कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 2021 में 57 रन की पारी खेली थी।
  6. टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन, बाबर को पीछे छोड़ा
    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा। बाबर 123 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 4145 रन बना चुके हैं।
  7. टी-20 वर्ल्डकप मैच की पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय
    रोहित शर्मा किसी टी-20 वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बने हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 छक्के जमाए। रोहित ने युवराज सिंह का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। युवराज ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 7 छक्के जमाए थे।
  8. सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने वाले कप्तान के रिकॉर्ड की बराबरी
    रोहित शर्मा बतौर कप्तान 48वां मैच जीता। उन्होंने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल जीतने वाले कप्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान के बाबर आजम ने भी अपनी कप्तानी में 48 मैच जीते हैं, हालांकि रोहित ने बाबर से कम मैचों में कप्तानी की है। बाबर 85 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जबकि रोहित ने 60 मैचों में ही कप्तानी की है।
  9. इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रन पूरे, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पारी के सहारे इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के 9वें और भारत के चौथे बल्लेबाज हैं। रोहित से पहले, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड यह कारनामा कर चुके हैं।

अब मैच में बने रिकॉर्ड…

  1. फारुकी-अर्शदीप टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के टॉप विकेटटेकर
    अर्शदीप ने 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के टॉप विकेटटेकर्स की लिस्ट में अफगानिस्तान के फजलहक फारुकी की बराबरी कर ली है। दोनों 6-6 मैचों के बाद 15-15 विकेट ले चुके हैं।
  2. टी-20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट
    इस वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह के नाम 15 विकेट हो चुके हैं। वे टी-20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप ने आरपी सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा। आरपी ने 2007 के सीजन में 12 विकेट लिए थे।
  3. हेड टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के टॉप स्कोर
    ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली। वे इस वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर बन गए हैं। उनके 7 मैचों में 255 रन हो चुके हैं, जो हेड का बेस्ट स्कोर भी है। हेड ने अफगानिस्तान के रहमनुल्लाह गुरबाज को पीछे छोड़ा। गुरबाज 6 मैच में 238 रन बना चुके हैं।
  4. कोहली दूसरी बार शून्य पर आउट हुए
    विराट कोहली शून्य पर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया। कोहली इस वर्ल्ड कप में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं। उन्हें भारतीय मूल के अमेरिकी गेंदबाज सौरभ नेत्रवल्कर ने भी पवेलियन भेजा था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 15 छक्के जमाए। टीम इंडिया के इस टी-20 वर्ल्ड कप मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा। भारतीय टीम ने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 13 छक्के जमाए थे।

आखिर में एक टीम रिकॉर्ड

  1. भारत सबसे ज्यादा टी-20 वर्ल्डकप मैच जीतने वाली टीम
    ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने 33वां टी-20 वर्ल्ड कप मैच जीता है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बनी है। भारतीय टीम ने श्रीलंका की 32 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner