दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के में पहुंचने वाली टीम पहली टीम बन गई है। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री की और टीम पर लगा चोकर्स का दाग मिटा दिया। साउथ अफ्रीका की टीम 5 बार वनडे और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है।

अब फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला रात 8 बजे होगा। जब गयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच होने की संभावना भी बढ़ गई है, क्योंकि बारिश के चांस घटकर 40% हो गए हैं।

त्रनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की और 56 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर ये टारगेट हासिल कर लिया। रीजा हेंड्रिक्स ने 29 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच बने 3 ओवर में 3 विकेट लेने वाले मार्को यानसन।

साउथ अफ्रीका-अफगानिस्तान मैच का स्कोरकार्ड

पहले सेमीफाइनल की 3 बातें

  1. अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का सबसे छोटा स्कोर बनाया, सिर्फ 56 रन। 20 ओवर में सिर्फ 11.5 ओवर खेली।
  2. साउथ अफ्रीका ने 1992 से वर्ल्ड कप खेलना शुरू किया, 32 साल बाद फाइनल में पहुंची। पहले ही वर्ल्ड कप यानी 1992 में भी सेमीफाइनल पहुंची थी। 1999 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल ड्रॉ हो गया था। ऑस्ट्रेलिया फाइनल पहुंची, क्योंकि सुपर-6 के मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया टेबल में साउथ अफ्रीका से ऊपर था।
  3. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने मैच से पहले कहा कि हम काफी एक्साइटेड हैं। किसी ने ज्यादा नींद नहीं ली है, लेकिन हम जीत के लिए खेलेंगे।

एडेन मार्करम ने पहला ओवर मार्को यानसन को दिया। 5 गेंदों में यानसन 4 रन दे चुके थे। छठवीं गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज स्ट्राइक पर थे। यानसन ने ऑफ स्टंप्स को छोड़ी हुई फेंकी। ये फुलर गेंद थी, जो बल्ले का किनारा लेकर रीजा हेंड्रिक्स के हाथों में चली गई। अफगानिस्तान ने पहले ही ओवर में अपने सबसे बड़े बल्लेबाज का विकेट खो दिया। रहमानुल्लाह ने अफगानिस्तान के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 281 रन बनाए हैं। यानसन ने दूसरे ओवर में गुलबदीन नईब को बोल्ड किया। गेंद हल्की सी अंदर की ओर आई थी और बल्ले से टकराकर स्टंप्स में जा लगी। 5वें ओवर में यानसन ने नांग्याल खरोती को पवेलियन भेजा। गेंद शॉर्ट थी और लेग स्टंप्स के बाहर। खरोती ने शॉट् खेला और गेंद ग्लव्स से टकराकर डी कॉक के हाथों से टकरा गई।

जीत के हीरो

तबरेज शम्सी: लोअर ऑर्डर बल्लेबाज अफगानिस्तान को 80 या 100 रन तक पहुंचा सकते थे। लेकिन तबरेज शम्सी ने उन्हें टिकने नहीं दिया। तबरेज शम्सी ने सिर्फ 12 गेंदें फेंकीं। 6 रन दिए और 3 विकेट ले लिए। शम्सी ने करीम जनत, नूर अहमद और नवीन उल हक को पवेलियन भेजा। तीनों बल्लेबाज LBW आउट हुए।

एनरिक नॉर्त्या 7वें ओवर में बॉलिंग पर आए। 3 ओवर में सिर्फ 7 रन दिए यानी हर ओवर में ढाई रन से भी कम। नॉर्त्या ने अजमतुल्लाह उमरजई और कप्तान राशिद खान के अहम विकेट लेकर अफगानिस्तान के मिडिल ऑर्डर को नाकाम कर दिया।
रीजा हेंड्रिक्स ओपनर हेंड्रिक्स और क्विंटन डीकॉक के सामने छोटा टारगेट था। मुश्किल तब आई, जब दूसरे ही ओवर में फजल हक फारुकी ने डीकॉक को बोल्ड कर दिया। टीम का स्कोर सिर्फ 5 रन था। मुश्किल पिच पर रीजा हेंड्रिक्स ने पॉजिटिव क्रिकेट खेली और 25 गेंदों में 29 रन बनाए। 3 चौके और एक सिक्स लगाया। कप्तान एडेन मार्करम के साथ 55 रन का नाबाद साझेदारी की और लगातार एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner