• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचलवासियों को आज एक बड़ी सौगात देने वाले हैं

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचलवासियों को आज एक बड़ी सौगात देने वाले हैं। दरअसल, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे खुलने का इंतजार करने वालों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। आज यानी 20 जून को सीएम योगी बहुप्रतीक्षित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे 91.35 किमी लंबा है।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे आजमगढ़ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कनेक्ट हो गया है। इस कनेक्टिविटी से पूर्वांचलवासियों के लिए लखनऊ, आगरा, दिल्ली का सफर सुगम हो जाएगा। साथ ही ईंधन और समय की खासा बचत भी होगी। इस लिंक एक्सप्रेसवे के बन जाने की वजह से लोगो में जबरदस्त उत्साह है। गोरखपुर जिले के जैतपुर से आजमगढ़ के बीच लो लैंड के कारण जहां सामान्य सड़क बनाना ही कठिन था, वहां योगी सरकार ने एक्सप्रेसवे बना दिया है।

4 जिलों से गुजरता है यह लिंक एक्सप्रेस-वे

यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से आजमगढ़ के बीच चार जिलों से गुजरता है, लेकिन इसकी कनेक्टिविटी से राजधानी लखनऊ की राह भी और आसान हो रही है। पहले जहां गोरखपुर से लखनऊ का सफर 5 से 6 घंटे में तय होता था। अब इस एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी से महज 3 से साढ़े 3 घंटे में लखनऊ पहुंचा जा सकेगा।

7 हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च

इस एक्सप्रेसवे से गोरखपुर क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ, आगरा और दिल्ली तक त्वरित व सुगम यातायात कॉरिडोर से जुड़ रहा है। बता दें कि प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने पर योगी सरकार लगातार काम कर रही है। यूपीडा के अनुसार, गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ जिले में पड़ने वालेइस एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 7283 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत आई है।

इसमें भूमि अधिग्रहण की लागत भी शामिल है। सीएम योगी की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर बाईपास एनएच- 27 ग्राम जैतपुर के पास से शुरु होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ के सालारपुर में समाप्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *