- नगर के एक व्यक्ति ऊर्जा मंत्री ट्वीट पर लिखा कि अगर कस्बा को 10-12 घंटे भी बिजली मिल जाय तो 100 तोपों की सलामी
- आरडीएसएस योजना के करोड़ों रूपए खंभों पर लटक रहे, हर दिन हो रहा कोई न कोई फॉल्ट
- अभी तक नहीं एसई ने भ्रमण किया और न ही पहुंचे एक्शियन, एसडीओ और जेई कर रहे टाइम पास!
-योगेश कुमार
दैनिक उजाला, बलदेव/मथुरा : भगवान श्रीकृष्ण के बडे़ भ्राता बलदाऊजी की नगरी में विद्युत व्यवस्था चौपट है। अगर कुछ है तो वह सिर्फ राम भरोसे। देखने वाला कोई अधिकारी नहीं है। हर दिन कहीं न कहीं फॉल्ट हो रहा है। नगर के एक व्यक्ति ने ऊर्जा मंत्री को ट्वीट कर लिखा है कि अगर कस्बा को 10-12 घंटे भी लाइट लगातार मिल जाये तो आपको 100 तोपों की सलामी। इससे साफ जाहिर होता है कि लोगों में भारी गुस्सा है। आरडीएसएस योजना के करोड़ों रूपए खंभों पर झूल रहे हैं।
विदित रहे कि बीते एक माह से अधिक समय से आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत बलदेव क्षेत्र में केबल कन्वर्जन तथा नए खंभे लगाए जा रहे हैं। जब आरडीएसएस योजना का कार्य शुरू हुआ तो नगरवासियों को लगा कि अब विद्युत व्यवस्था अच्छी होगी, लेकिन कस्बा में आधे से अधिक नगर में आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत नए खंभे और केबल कन्वर्जन का कार्य हो चुका है, बावजूद इसके हालात दयनीय है। नगर में जगह नई केबिलें खंभों पर झूल रही हैं। नए खंभे तत्काल लगाकर उन पर तत्काल केबिलें डाली जा रही है, जिस कारण नए खंभे झुके हुए देख जा सकते हैं। नए खंभों के गढ्ढों को भरने के लिए सीमेंट नहीं, बल्कि बालू और गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। अधिकतर जगह बारिश के कारण गिट्टी और बालू खंभे से अलग हट गयी है, जिस कारण नए खंभां के गढ्ढ़ों में पानी जा रहा है।
अगर ऐसे ही हालात रहे तो, वो दिन दूर नहीं कि खंभे झुके हुए देख जायेंगे। वर्तमान के हालात ये हैं कि ठेकेदार के कर्मियों द्वारा नए केबिलों को खींचकर नहीं लगाया जा रहा है। केबिलें झूल रही हैं।
यह भी पढ़ें-बलदेव में मनमानी पर उतारू विद्युत विभाग का ठेकेदार, बीच बाजार में लगा दिया खंभा
नगर निवासी सुधीर अग्रवाल कहते हैं आरडीएसएस के तहत करोड़ों रूपए अब तक विद्युत व्यवस्था में लग चुके हैं, लेकिन क्या मजाल कोई अधिकारी देखने तक कस्बा में आया हो। ऐसा लगता है जैसे एसडीओ और जेई सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं। एसई और एक्शियन तक ने करोड़ों रूपए के काम झांक कर नहीं देखा है। सरकार और जनता के करोड़ों रूपए खंभो पर झूल रहे हैं। सुधीर ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को को ट्वीट पर लिखा है कि अगर कस्बा को लगातार 10-12 घंटे भी बिजली मिल जाय तो आपको 100 तोपों की सलामी।
बलदेव विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पांडेय ने एमडी को पत्र लिखकर बलदेव विद्युत व्यवस्था की दास्तां बताई है। उन्होंने साफ लिखा है कि एसडीओ और जेई एक भी दिन बलदेव क्षेत्र के भ्रमण पर नहीं निकले हैं। कार्यालय में समय फोड रहे हैं। बीते दिनों नगर के प्रमुख बाजार में नए खंभे को लेकर विवाद हुआ था, बावजूद इसके वह खंभा अभी तक वहां से नहीं हटा है। इस कारण हर दिन बीच बाजार में जाम का झाम बना हुआ है।