• आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत कस्बा में हो रहा केबल कन्वर्जन, नया खंभा नहीं लगने दे रहे दुकानदार
  • दैनिक उजाला ने मामले की जानकारी एसडीएम को दी तो एसडीएम ने कहा कि जानकारी नहीं और न ही विद्युत विभाग ने अतिक्रमण को लेकर कोई जानकारी दी

दैनिक उजाला, बलदेव/मथुरा : योगी सरकार प्रदेश को 24 घंटे बिजली देने पर काम कर रही है, लेकिन इसे विद्युत अधिकारी खुद अमल में नहीं ला पा रहे हैं। कारण साफ है कि वह किसी से वार्तालाप करना नहीं चाहते और मनमर्जी पर उतारू हैं। ऐसे ही हालात बलदेव कस्बा में देखने को मिल रहे हैं। हालात ये हैं कि आरडीएसस योजना के अन्तर्गत केबल कन्वर्जन का कार्य सुचारू है, लेकिन ठेकेदार द्वारा खंभों को मनमाफिक तरीके से लगाया जा रहा है और केबिलें खंभों पर झूल रही हैं।

कस्बा के मुख्य बाजार में ठेकेदार ने जो खंभा लगाया है वह सड़क पर ही लगा दिया है। ऐसे कई खंभे नगर में तितर-बितर तरीके से लगे हुए हैं। मुख्य बाजार की बात करें तो जो सड़क पर खंभा लगाया गया है, उसे लेकर काफी विवाद हुआ है। बलदेव एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि बाजार में अतिक्रमण के कारण खंभा नाली के किनारे में नहीं लगा पा रहा है। दुकानदारों ने अपने टीनशेड़ इतने बढ़ा रखे हैं कि संपूर्ण बाजार अटा हुआ है। ऐसे खंभा को आखिर कहां लगाया जाय। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीते दिन महावन तहसील प्रशासन के सामने बाजार के अतिक्रमण को लेकर यह बात रखी।

कई दिन पहले बलदेव में नए विद्युत खम्बे को लेकर हुआ विरोध .

एक ओर अगर देखा जाय तो शिवरतन बाजार, मोती बाजार, कैलाश रोड़ रीढ़ा मार्केट यहां दुकान स्वामियों अपने टीन शेड़ इतने आगे लगाए हैं, जिससे समूची सड़क अटी पड़ी है। इसके अलावा सड़कों दुकान स्वामियों का सामान लगा हुआ है। यही कारण है कि विद्युत विभाग अतिक्रमण के कारण नए खंभे और केबल कन्वर्जन का कार्य ठीक से नहीं करा पा रहा है।

एसडीएम महावन राजकुमार भास्कर ने बताया कि बलदेव विद्युत अधिकारियों ने खंभे और अतिक्रमण को लेकर कोई जानकारी उन्हें नहीं दी है। अगर ऐसा है तो अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner