दैनिक उजाला, मथुरा/वृन्दावन : एनके ग्रुप के संस्कार सिटी में आयोजित चैत्र नवरात्रि महापर्व का समापन सोमवार को हुआ। GLA यूनिवर्सिटी के CFO ग्रुप के निदेशक विवेक अग्रवाल ने विसर्जन से पूर्व मां दुर्गा की प्रतिमा का हवन-पूजन एवं आरती उतारी।
इस अवसर विवेक अग्रवाल ने कहा कि नवरात्रि महापर्व के अवसर पर हर दिन मां के भजनों पर एनके ग्रुप परिवार के सदस्यों ने पुण्य लाभ अर्जित किया। विसर्जन के दौरान भी परिवार के सदस्य इस अवसर के साक्षी बने। सभी ने मां से देश में सुख, समृद्धि और शांति का वातावरण बनाये रखने की प्रार्थना की।