दैनिक उजाला, मथुरा : नैक से ‘ए प्लस‘ ग्रेड प्राप्त उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण के लिए प्रख्यात जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बीटेक बायोटक और एमएससी माइक्रोबायोलॉजी के 7 से अधिक विद्यार्थियों ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट ऑफ इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा के घोषित परिणामों में शानदार सफलता प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

विश्वविद्यालय में बीटेक बायोटेक के छात्र वैष्णवी गोयल, श्रुति शाक्य, आकांक्षा गोयल, कनिका सक्ेसना, रमा मित्तल, अरूण गुप्ता तथा एमएससी माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा मोनिका ने बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा की उत्कृष्ट शिक्षा के बल पर उन्होंने गेट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। सभी छात्र अपनी इस सफलता के पीछे अपने शिक्षकों और माता-पिता का अशीर्वाद मानते हैं। उनका कहना है कि पढ़ाई के दौरान संस्थान के सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।

बायोटेक विभागाध्यक्ष प्रो. शूरवीर सिंह ने ‘गेट‘ एग्जाम में सफलता हासिल करने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऊंची सोच, कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय ही किसी विद्यार्थी को सफलता की ओर ले जाते हैं। विद्यार्थी के विचार, उसकी दृष्टि कई बार उसके जीवन की दशा और दिशा निर्धारित करती हैं।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और बायोटेक विभाग के लिए यह गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा ‘गेट‘ में बायोटेक विभाग 7 से अधिक छात्रों को सफलता हाथ लगी। छात्रों की यह सफलता ही उत्कृष्ट शिक्षा की ओर इशारा करती है। इस परीक्षा से छात्र भविष्य में आइआइटी जैसे संस्थानों में पीएचडी के लिए भी पात्र हो गए हैं।

‘गेट‘ परीक्षा में सफलता और मिला रोजगार
जीएलए बीटेक बायोटेक के विद्यार्थियों को ‘गेट‘ परीक्षा में तो सफलता हाथ लगी ही है, बल्कि इनमें दो विद्यार्थी वैष्णवी गोयल एवं श्रुति शाक्य ऐसे हैं, जिन्हें एडजेन बायोमेड कंपनी में रोजगार भी मिला है। दोनों हाथों में दो सफलताएं पाकर छात्राएं बहुत खुश हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के डिप्टी जनरल मैनेजर कॉरपोरेट रिलेशन पंकज कपूर ने बताया कि एडजेन कंपनी में पढ़ाई के दौरान ही कुल 9 छात्रां को रोजगार मिला है। इसके अलावा 10 छात्र इंटर्नशिप पर हैं। यह विश्वविद्यालय के लिए बडे़ गर्व की बात है कि कोर कंपनी में छात्रों को लगातार बेहतर पैकेज पर रोजगार मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *