दैनिक उजाला, संवाद मथुरा : बांके बिहारी मंदिर में नोटों की गिनती करते समय बैंक अधिकारी रुपए चुरा रहा था। CCTV में देखकर मंदिर प्रबंधन ने बैंक अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके पास से सवा लाख रुपए कैश बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में बैंक अधिकारी ने बताया कि उसने 3 दिन में साढ़े 8 लाख से अधिक रुपए चुराए हैं।
बता दें बांके बिहारी मंदिर में 16 दानपात्र हैं। महीने में 1-2 बार यह दानपात्र खोले जाते हैं। इसमें से निकलने वाली करेंसी की गिनती के लिए मंदिर प्रबंधन बैंक के कर्मचारियों को बुलाता है। जिन बैंकों में मंदिर के अकाउंट हैं।

बांके बिहारी मंदिर में चोरी करते हुए पकड़ा गया बैंक का अधिकारी अभिनव।
3 अप्रैल को दोपहर में मंदिर बंद होने के बाद दानपात्र खोला गया। मंदिर प्रबंधन ने अन्य बैंकों के साथ केनरा बैंक के कर्मचारियों को बुलाया था। करेंसी की गिनती के लिए केनरा बैंक के फील्ड ऑफिसर अभिनव सक्सेना भी थे। यहां रुपए की गिनती के दौरान अभिनव नोटों को छिपाने लगा।
मंदिर कर्मचारियों ने CCTV कैमरे की मदद से पकड़ा
मंदिर के आंगन में चल रही गिनती पर CCTV कैमरे से भी नजर रखी जा रही थी। मंदिर का कर्मचारी अचानक कंट्रोल रूम में पहुंचा और उसकी नजर नोटों की गिनती कर रहे कर्मचारियों पर गई। वहां देखा कि एक बैंक अधिकारी कुछ नोट गिन रहा है जबकि कुछ छिपा रहा है। इसकी जानकारी वहां मौजूद अन्य कर्मचारी और पुलिस कर्मियों को दी। इसके बाद पुलिस ने अभिनव को पकड़ लिया।

आरोपी बैंक अधिकारी को पकड़कर पुलिस वृंदावन कोतवाली ले गई।
मौके से बरामद हुए रुपए
मंदिर के कर्मचारी और पुलिस कर्मियों ने जब अभिनव को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से 1 लाख 28 हजार 600 रुपए बरामद हुए। पुलिस पूछताछ के दौरान पहले तो वह टालमटोल करने लगा लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि रुपए देखकर नीयत खराब हो गई थी।
जांच में मिले 7 लाख 21 हजार से ज्यादा रुपए
अभिनव ने पुलिस को बताया कि वह 3 दिन से ऐसा कर रहा है। पुलिस ने उससे चोरी किए गए अन्य रुपयों के बारे में पूछा। उसने बताया कि बाकी के रुपए डैंपियर नगर स्थित ब्रांच में अपने बैग में रखा है। इसके बाद पुलिस अभिनव को मथुरा डैंपियर नगर ब्रांच ले गई। जहां से उसके बैग से 7 लाख 21 हजार 4 सौ रुपए बरामद किए।