प्रयागराज : आगामी त्योहारों के मद्देनजर त्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के प्लेटफार्म नंबर 9 एवम् 10 के उन्नयन कार्य के लिए जो ट्रेनें निरस्त की गई थी उन ट्रेनों को पुनः चलाने का फैसला लिया गया है। हालांकि प्लेटफार्म नंबर 9 एवम 10 कि जिन ट्रेनों के प्लेटफार्म बदले गए हैं उनका संचालन अब किस नंबर से होगा वह रेलवे अभी डिसाइड नहीं किया है ऐसे में यात्रियों को स्टेशन पहुंचने के बाद पहले पूछताछ कार्यालय जाकर जानकारी करनी होगी ट्रेनों के निर्धारित प्लेटफार्म के बारे में जानकारी लेनी होगी।
ये ट्रेनें पुनः चालू होंगी
1.01025 दादर –बलिया एक्सप्रेस 20 अक्तूबर से चालू होगी
2.01026 बलिया– दादर एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से चालू होगी
3.01027 दादर–गोरखपुर एक्सप्रेस 19 अक्टूबर से चालू होगी
4.01028 गोरखपुर– दादर एक्सप्रेस 21 अक्टूबर से चालू होगी
5.04055 बलिया आनंद विहार एक्सप्रेस 26 अक्टूबर से चालू होगी
6.04056 आनंद विहार बलिया एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से चालू होगी
7.07651 जालना छपरा एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से चालू होगी
8.076 52 छपरा जालना एक्सप्रेस 27 अक्टूबर से चालू होगी
9.09525 ओखा नाहरलागुन एक्सप्रेस 24 अक्टूबर चालू होगी
10.09526 नाहर लागुन ओखा एक्सप्रेस 28 अक्टूबर से चालू होगी।
बता दें की 16 अक्टूबर से ही प्लेटफार्म नंबर 9 और 10 बंद होने के साथ ही 5 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया गया था साथ ही कुछ ट्रेनों को रास्ता भी बदल गया लेकिन आगामी त्योहारो के देखते हुए रेलवे के इस निर्देश से यात्रियों को परेशानी हो रही थी इसे देखते हुए रेलवे ने यह फैसला वापस ले लिया है।
हिमांशु शेखर उपाध्याय सीपीआरओ उत्तर मध्य रेलवे ने बताया कि आगामी त्योहारों के सीजन को देखते हुए यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी इसलिए रेलवे ने इस फैसले को वापस लिया है।