नई दिल्ली : त्रिपुरा में माणिक साहा की अगुवाई वाली मंत्रिपरिषद् ने आज विवेकानंद मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ ली। माणिक साहा लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। रतन लाल नाथ, प्रणजीत सिंघा रॉय, सांतना चकमा, टिंकू रॉय, बिकास देबबर्मा, सुधांशु दास और सुक्ला चरण नोआतिया ने त्रिपुरा में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।