नई दिल्ली : ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो को ही बदल दिया है। अब ट्विटर के पेज पर यूजर्स को ब्लू बर्ड की जगह Doge की फोटो दिखाई दे रही है।
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है जब से वे लगातार इसमें बदलाव कर रहे है। एलन मस्क ने एक बार फिर इसमें बड़ा बदलाव किया है। इस बार एलन मस्क ने ट्विटर के आइकॉनिक नीली चिड़िया लोगो को हटा दिया और यूजर्स को भारी हैरानी में डाल दिया। ट्विटर ने डॉगी को अपना नया लोगो बनाया है। इसको लेकर ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक ट्वीट भी किया है। आपको बता दे कि एलन ने बीते साल अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर की डील के साथ ट्विटर के मालिक बने थे।
नीली चिड़िया की जगह कुत्ता देखकर यूजर्स हैरान
सोमवार रात से यूजर्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ता डॉगी नजर आया। नया लोगो देखकर यूजर्स हैरान हो गए। वह एक दूसरे से सवाल पूछने लगे कि क्या सभी को ट्विटर के लोगो पर कुत्ता दिखाई दे रहा है। देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड करने लगा।