दैनिक उजाला, मथुरा : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर जनपद में सभी न्यायालयों में दो दिन का अवकाश रहेगा। दो दिनी अवकाश के कारण अक्टूबर माह में पड़ने वाले रामनवमी पर्व का अवकाश निरस्त कर दिया गया है।
जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग ने अवगत कराया गया है कि बार एसोसिएशन द्वारा प्रेषित पत्र में जिसमें श्री कृष्ण जन्माष्टमी का मुख्य पर्व 26 अगस्त व 27 अगस्त को मनाया जा रहा है जबकि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जिला न्यायालयों हेतु निर्गत कलैण्डर-2024 में जन्माष्टमी का अवकाश केवल एक दिन 26 अगस्त का घोषित किया गया है।
बार एसोसिएशन के अनुरोध पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का मुख्य पर्व 27 अगस्त को मनाये जाने के दृष्टिगत न्यायिक अधिकारीगण से विचार-विमर्श करने के उपरान्त 11 अक्टूबर (महानवमी) के स्थानीय अवकाश को निरस्त करते हुए दिनांक 27 अगस्त का भी स्थानीय अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है।
जनपद न्यायालय एवं उसके अधीनस्थ बाह्य न्यायालय छाता मथुरा एवं मांट के न्यायालय/कार्यालय में अवकाश रहेगा।