लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार, 25 अप्रैल को कक्षा 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड ने आज दोपहर 1:30 बजे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं में 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट में 75.52 प्रतिशत रहा है।

यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटों- upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर छात्र अपने नंबर देख सकते हैं। छात्रों को वेबसाइट पर जाकर नंबर देखने के लिए रोल नबंर और जन्मतिथि फाइल करने की जरूरत होगी। जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
16 फरवरी से 4 मार्च के बीच परीक्षा आयोजित हुई थी। इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड की 10वीं और यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा दी हैं। इस साल 10वीं के एग्जाम में 31,16,487 छात्र और 12वीं में 27,69,258 छात्र शामिल हुए। परीक्षा के बाद छात्र-छात्राएं नतीजों का इंतजार कर रहे थे। दोनों कक्षाओं की करीब 3.19 करोड़ कॉपियों की जांच की गई, जिसके बाद आज नतीजों का ऐलान किया गया है।

इंटर में 75.52 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। इंटर में 69.34 छात्र और 89 फीसदी छात्रा पास हुई हैं। हाई स्कूल में 86.64 प्रतिशत छात्र और 93.34 प्रतिशत छात्राओं ने बाज़ी मारी है। हाई स्कूल में प्रथम स्थान सीतापुर की प्रयांशी सोनी 600/590 प्राप्त कर प्रथम रही हैं। महोबा के चरखारी कस्बा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र शुभ चपरा ने इंटर की परीक्षा में 97.80 प्रतिशत अंक आकर यूपी में टाप किया है।

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित। यहां देखें टॉपरों की लिस्ट

  • रैंक 1- प्रिंयाशी सोनी – 98.33 – सीतापुर
  • रैंक 2- कुशाग्र पांडेय – 97.83 – कानपुर देहात
  • रैंक 2- मिसख्त नूर – 97.83 – अयोध्या
  • रैंक 3- कृष्णा झा – 97.67 – मथुरा
  • रैंक 3- अर्पित गंगवार – 97.67 – पीलीभीति
  • रैंक 4- श्रेयशी सिंह – 97.67 – सुलतानपुर
  • रैंक 4- आंशिक दुबे- 97.50 – अयोध्या
  • रैंक 4- सक्षम तिवारी – 97.50 – अंबेडकर नगर
  • रैंक 4- पीयूष सिंह – 97.50 – जौनपुर
  • रैंक 4- नमन गुप्ता – 97.50 – वाराणसी
10th List

यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2023:
रैंक छात्र का नाम पास परसेंटेज जिला

  • 1 सुभाष छापरा 98.8 महोबा
  • 2 सौरभ गंगवार 97.20 पीलीभीत
  • 3 अनामिका 97.20 इटावा
12th

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner