मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के 11वें दीक्षांत समारोह में सभी मंच पर मंचासीन सभी जीएलए के पदाधिकारीगणों, कैबिनेट मंत्रियों और सभी विद्यार्थियों का अभिवादन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सौभाग्य का क्षण है कि जब ब्रज भूमि स्थित प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के एकादश दीक्षांत समारोह में सभी के संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
ब्रजभूमि की जब बात आती है तो एकाएक सभी का ध्यान एक दिव्य घटना पर चला जाता है कि आज से पांच हजार वर्श पूर्व जब लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण का जन्म इस धरा पर हुआ होगा। जन्म और उनके जीवन और बचपन की लीलाओं का आज भी इतने प्राचीन विरासत को लेकर हम सभी चल रहे हैं। उस समय साधन नहीं रहे होंगे, लेकिन एक बात अक्सर याद आती है, जब प्रख्यात समाजवादी चिंतक डाॅ. राममनोहर लोहिया से एक बार पूछा गया कि भारत की एकता, एकात्मता और अखंडता के आधार बिंदु क्या हैं। इस पर लोहिया ने कहा था कि दुनियां के अंदर तमाम देश बने और बिगडे़ हैं। पंरपराएं आयीं और समाप्त हुई हैं, लेकिन अगर भारत भारत बना हुआ है तो, इसके पीछे तीन महापुरूषों का सर्वाधिक योगदान है। डाॅ. लोहिया ने तीन महापुरूष ही बताए न कि किसी भगवान कहा और न ही ईश्वर की संज्ञा दी।
सीएम योगी ने कहा कि आज अगर भारत एक भारत बना हुआ तो राम, शस और भगवान शिव की आस्था है। पूरब से पश्चिम तक सुदूर अरूणांचल में जायेंगे तो अरूणांचल में रूकमिणी की कथा रची बसी है, जिस प्रकार से ब्रजभूमि में आने पर राधे रानी की जय कहने से अपने आपको वंचित नहीं रख सकते। यही भाव सुदूर पूर्वोत्तर के राज्यों में महारानी रूकमिणी के साथ जुड़ा हुआ है। पूरब से पश्चिम को जोड़ने का कार्य उस काल खंड में भगवान श्रीकृष्ण ने किया था। ठीक उसी प्रकार त्रेतायुग त्रेतायुग में भगवान राम ने पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण को जोड़ने का कार्य किया। उत्तर से दक्षिण जो सीमाएं भगवान राम ने हजारों वर्ष तय की थीं भारत की वही सांस्कृतिक सीमा आज राजनैतिक सीमा के रूप में भी है। द्वादश ज्योर्तिलिंगों के माध्यम से पूरे भारत को एकता के रूप में जोड़ने का कार्य भगवान शिव के द्वारा अलग अलग स्थलों पर किया गया। यही एकता आज भगवान शिव के प्रति आस्था के रूप में जुड़ी हुई है।
अपने संबोधन में सीएम योगी ने भारतीय संस्कृति और परंपरा के महिमा मंडन के बाद कहा कि यदि प्रोडक्ट की पैकेजिंग अच्छी है तो लोग उसके पीछे भागते हैं। हर एक चीज का अपना महत्व है। जीएलए विवि ने अनेक क्षेत्रों में बेहतर कार्य किया है। सीएम ने कहा कि 2000 में जब उप्र में टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्थापित हुई तो विवि के रूप में अपने आप को स्थापित करना और विवि के रूप में भी अच्छी रेपुटेशन हासिल कराने के लिए वर्तमान में जीएलए के प्रतिकुलाधिपति प्रो.डीएस चैहान ने कुलपति के रूप में आगे बढ़ाने पर जोर दिया। दुर्भाग्य से उस समय की सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसीलिए बहुत पीछे हम रह गए, क्योंकि जिन लोगों ने इस पर काम किया, वे आगे बढ़ गए। जीएलए विष्वविद्यालय टेक्निकल कोर्सेस को लेकर काम कर रहा है। वर्तमान में जीएलए ने काॅरपोरेट जगत में भी ख्याति प्राप्त की।
सीएम ने उप्र की इन्वेस्टर ग्लोबल समिट को लेकर कहा कि 2018 में जब हमने पहला समिट किया, उस समय पहली बार टीम गठित की गई थी, जिसकी 19 से 30 हजार करोड़ के निवेश की योजना थी। हमने कहा कि उप्र का बजट 4 लाख 22 हजार का है, उससे कम का निवेश नहीं। बाद में 4 लाख 68 हजार के निवेश आए। यहां पेप्सी की यूनिट आयी और इसी तरह की तमाम यूनिट आयी। यह निवेश इन सभी युवाओं के रोजगार की अनंत संभावनाए बनाएगा। उप्र में स्थापित होने वाली यूनिट और निवेश लाखों नौकरियां लेकर आएगा। विवि अपने विद्यार्थियों को तैयार करे, यह आज की आवश्यकता है। उन्होंने छात्र छात्राओं से स्वयं को तकनीकी रूप से तैयार करने के साथ साथ अपनी विरासत से संवाद बनाए रखने और उसके साथ अपना आत्मीय संबंध जोड़ते रहने का भी आह्वान किया।
सीएम ने विद्यार्थियों से कहा कि आज यह एक सुखद पल का क्षण है कि जब सभी विद्यार्थियों को ब्रजभूमि के प्रतिष्ठित जीएलए विश्वविद्यालय से डिग्री पाकर आगे की आसान राह देखने का अवसर मिला है। विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि जीएलए विद्यार्थियों के लिए बहुत कुछ किया है। कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार दिया है। इसके अलावा पूर्व छात्र भी यहां से निरंतर जुडे हुए हैं। अब डिग्रीधारक सभी छात्रों को प्रण लेकर देष के विकास में सहयोग देने की जरूरत है।

ग्लोबल समिट निवेश बढ़ाएगा रोजगार
उप्र इन्वेस्टर ग्लोबल समिट में हुआ निवेश सभी युवाओं के लिए रोजगार की अनंत संभावनाए बनाएगा। जब प्रदेश में होने वाला निवेश और खुलने वाली नयी नयी यूनिटें युवाओं के लिए लाखों नौकरियां लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप की संस्कृति के लिए युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ें। साथ ही मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं से कैरियर की दौड़ में बढ़ने के साथ ही अपनी विरासत से आत्मीयता और संवाद बनाए रखने का भी संदेश दिया।

युवाओं को सरकारी योजनाओं से जुड़ने की जरूरत
सीएम ने कहा कि संस्थानों को इस दिशा में नए प्रयास करने चाहिए कि शासन की केंद्र ओर राज्य की योजनाओं को हम अपने पाठयक्रम का हिस्सा कैसे बनाएं। सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं को उनसे अलग करने की हम अक्सर कोशिश करते हैं, लेकिन जब छात्र यहां से निकलेगा तो क्या होगा। हमें एक टीम गठित करनी चाहिए जो छात्र छात्राओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दे। कोई अपना रोजगार खड़ा करना चाहिता है, परिवार के पास पैसा नहीं है। आसानी से वह स्टार्ट अप हासिल करना चाहता है, इसके लिए सरकारी योजनाएं जरुरी हैं। केंद्र और राज्य सरकार ने इंटनर्शशिप की स्कीम निकाली हे। आधा मानदेय आप दीजिए, आधा हम देंगे। छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेना चाहते हैं, उसकी तैयारियों की व्यवस्था की है। उप्र में तकनीकी रूप से समर्थ होने के लिए शासन की स्कीम का लाभ लें। स्टार्ट अप की एक नयी संस्कृति को जन्म देना होगा। एमएसएमई का सबसे बड़ा बेस हमारे पास है। सरकार ने 96 लाख इकाईयों को बचाया। हमने एक स्कीम निकाली। हमारे परंपरागत उद्योगों से जुड़े लोगों ने अपने पुरुषार्थ से रास्ता दिखाया।

पूरे प्रदेश में आईसीयू देने में पायी सफलता
सीएम योगी ने कहा कि हमने कोरोना काल में वर्चुअल आईसीयू चलाए। उप्र के 36 जनपद ऐसे थे, जिनके पास एक भी वेंटिलेटर नहीं थे। हमने उन जिलों को वेंटिलेटर दिए। हमने लखनऊ में उनको ट्रेनिंग दिलाई। इसको आगे बढ़ाने के लिए हर जनपद में नियमित रूप से व्यवस्था बनाई। वर्चुअल तरीके से भी जगह की व्यवस्थाएं देखीं। पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में हम आईसीयू देने में सफल रहे। यदि वर्चुअल आईसीयू चल सकता है तो कोई कारण नहीं कि हम अपनी संस्थाओं में क्लासों में इसे प्रयोग न कर सकें। हमें उस दिशा में प्रयास करने होंगे। प्रधानमंत्री की मंशा है कि इस 21 वीं सदी का नेतृत्व भारत दुनिया को दे और जी 20 के रूप में यही अवसर भारत के पास आया है।

दुनियां ने सराहीं कोरोना में भारत की व्यवस्थाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में आपने देखा होगा कि क्या स्थिति थी। लोग सशंकित थे कि भारत और उप्र में क्या होगा। दुनिया में जितने लोगा कोरोना से मरे थे, लेकिन उससे ज्यादा मौत भूख से हुई थी। लेकिन हमारी सरकार ने फ्री में टेस्ट, फ्री में उपचार, फ्री में वैक्सीन थी। पहली बार यह हुआ कि किसी महामारी के 9 महीने में ही वैक्सीन आ जाए। दुनिया में सबसे कम मृत्युदर और प्रबंधन भारत का रहा। डब्लूएचओ जैसी संस्थाओं ने भी सराहा।

अन्य देशों को दिखाया सामर्थ्य
सीएम ने कहा कि जी 20 के समिट के माध्यम से हम अपने आप को वैश्विक मंच पर स्थापित कर सकते हैं। उप्र के अंदर भी कुछ समिट होने है, उसके लिए तैयारी करनी है। अपने यहां आतिथ्य और सेवा के लिए भारत प्रसिद्ध है। 9 मित्र देशों के प्रतिनिधियों के आगामी आगमन पर हम आतिथ्य सेवा कर सकते हैं। वे यहां प्रमुख सामाजिक और पौराणिक स्थलों का भ्रमण करेंगे, उनकी व्यवस्था में हम सहयोग कर सकते हैं, ताकि वे यहां के सामर्थ्य, आतिथ्य भाव और स्वच्छता को देखें तो एक नयी छवि लेकर जाएं। हमने किन किन क्षेत्रों में प्रगति की है, इसे दिखाने का भी अवसर होगा।

क्षेत्रीय समाज से सामंजस्य बनाने की आवश्यकता
सीएम योगी ने कहा कि अक्सर देखने को मिलता है कि जहां भी जो संस्थान सरकार के माध्यम से बन रहा है या किसी निजी संगठन के माध्यम से बन रहा है, वहां के आसपास के लोगों से उस संस्थान/विश्वविद्यालय के लोगों का संवाद पूरी तरह से समाप्त रहता है, जो कि एक विचित्र स्थिति है। सोचने वाली और करने वाली बात यह है कि जहां भी और जिस जगह कोई संस्था या विश्वविद्यालय तैयार हो रहा तो वह किसलिए हो रहा है। जबकि उसी संस्था या विश्वविद्यालय से आसपास के क्षेत्रों के अच्छे ताल्लुकात होना जरूरी है, क्योंकि उसी क्षेत्र के लोग हैं, जो उसे आगे बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आसपास के क्षेत्र और जनपद की समाजिक, भौगोलिक और आर्थिक सहित आदि रिपोर्ट संस्थाओं के पास होनी चाहिए। इन सभी बातों पर जीएलए विश्वविद्यालय ने काफी पहल की है, जो कि सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय संस्थाओं को सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले प्रोजेक्टों के लिए अपने क्षेत्र के विद्यार्थी अथवा अपने शिक्षकगणों को तैयार करना चाहिए, जिससे सरकार को बाहरी संस्थाओं पर भरोसा न कर जिस क्षेत्र के लिए प्रोजेक्ट है, उसी क्षेत्र के युवाओं को वह प्रोजेक्ट जारी हो और वह सषक्तिकरण की ओर बढें। इससे बहुत समस्याओं का समाधान होता हुआ दिखाई देगा। दूसरा युवाओं के पास एक खंड का फ्लो भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner