लखनऊ: आज रात में बादल गरजने के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। आगामी 13 जुलाई को दिन में जोरदार बारिश होने की संभावना है।
दिन में जोरदार बारिश होने की संभावना
आगामी 13 जुलाई को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। देर रात शुरू हुई बारिश का क्रम दिन भर जारी रहेगा। 11 बजे के बाद बारिश में कुछ कमी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार हल्की फुल्की बारिश का क्रम रात को भी बना रहेगा। पूरब व दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर पड़ेगा। 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
इन जिलों में घनघोर बारिश
श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं एवंआसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज सिद्धार्थनगर, गोंडा, हरदोई, फर्रुखाबाद कन्नौज, बाराबंकी, अयोध्या, कासगंज, एटा, मैनपुरी, एवंआसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग ने यूपी में भारी बारिश के साथ-साथ आंधी और बज्रपात की चेतावनी जारी किया है। इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है। ऐसे में बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लेने चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में वज्रपात की संभावना
फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, अलीगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज,
सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव,