आगरा : आगरा में अग्निवीर सेना भर्ती की शारीरिक दक्षता में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की लिखित सामान्य प्रवेश परीक्षा 15 जनवरी को सदर स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगी। भर्ती निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा ने परीक्षा की समय सारिणी जारी करते हुए बताया कि परीक्षा में कोविड नियमों का पालन अनिवार्य है। बिना फेस मास्क अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। जिनमें कोविड लक्षण हैं, वे अभ्यर्थी प्रवेश के समय गेट पर सूचित करेंगे। उनकी के लिए परीक्षा की अलग से व्यवस्था की जाएगी।

अग्निवीर क्लर्क व एसकेटी पद के लिए रात तीन बजे से 3.30 और टेक्निकल पद के लिए रात 3.30 से चार बजे तक, ट्रेंडस मैन 10वीं व 8वीं के पद के लिए सुबह चार से पांच बजे तक परीक्षा स्थल पर प्रवेश होगा। लिखित परीक्षा सुबह 11 से 12 बजे तक होगी।

कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में 20 सितंबर से 10 अक्तूबर तक 12 जिलों के 1.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व चिकित्सा परीक्षा संपन्न हुई थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में युवाओं ने गजब का उत्साह दिखाया था। इसमें उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की लिखित परीक्षा 15 जनवरी को होने जा रही है। इसी दिन एनसीसी प्रमाणपत्र वाले अभ्यर्थी भी परीक्षा स्थल पर उपस्थित होंगे। निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा के अनुसार अग्निवीर जीडी पद के अभ्यर्थियों के लिए रात एक से तीन बजे तक प्रवेश प्रक्रिया होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner