बलदेव : क़स्बा की केनरा बैंक में तैनात एक वरिष्ठ स्टाफ कैलाश चन्द्र शर्मा, जो की लम्बे समय से इसी बैंक में तैनात रहे। बीते दिनों बैंक स्टाफ ने उनकी सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया।इस अवसर पर समूचा वातावरण भावुक हो गया। हर कोई उनके कार्यों की सराहना करता दिखा।
शाखा प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कैलाश ने पूर्व में जब बैंक सिंडिकेट के नाम से जानी जाती रही तब भी उन्होंने प्रत्येक खाताधारक कि सहायता में कमी नहीं छोड़ी। आज भी खाताधारक उनके कार्यों कि सराहना करने से पीछे नहीं हठे हैं। कैलाश से हम सभी को सीख लेने कि जरुरत है और आगे भी सभी स्टाफ सदस्य खाताधारकों कि सेवाएं उचित तरीके करते रहेंगे।
इसके बाद समारोह सभी स्टाफ सदस्य ने कैलाश को पटुका और समृति चिंन्ह भेंटकर सम्मानित किया। खाताधारक भी सम्मानित करने से नहीं चूके, उन्होंने भी भव्य तरीके से सहभागिता की और कैलाश को सम्मानित तरीके से विदाई दी।
इस अवसर पर सहायक शाखा प्रबंधक दीपिका अग्रवाल, अनुराग श्रीवास, दिव्या मानेसर, कृष्णा दुबे, शेखर चंडेल, महेश शर्मा मामा, बच्चन लाल पांडेय काकाजी, मदन मोहन पाठक, राधागोविंद पाठक, सुदर्शन, अमित वर्मा, अशोक अग्रवाल, डा हरिओम तोमर, सुदीप बंसल, डा. मुरारी लाल अग्रवाल, सुरेश उपाध्याय, उपेंद्र दीक्षित, मुकेश अग्रवाल, सोनू सिकरवार, अमित भारद्वाज, गोपाल बंसल, विकास मिश्रा, राजेश कुमार, प्रताप, मनोज, अमर बंसल, रामप्रकाश गुप्ता आदि थे। संचालन दीपिका अग्रवाल ने किया।