- प्रेमी प्रेमिका ने एक दूजे का हाथ चुनरी से बांंधकर ट्रेन के सामने कूद मौत को चुना
औरैया : अछ्ल्दा रेलवे स्टेशन के ब्लाक हट घसारा के निकट दिल्ली- हावड़ा ट्रैक पर प्रेमी युगल के शव मिले हैं। दोनों के हाथ पीली चुनरी से बंधे थे। राजधानी एक्सप्रेस से कटकर खुदखुशी करने का मामला बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर घुसाया ब्लाकहट के निकट डाउन ट्रैक पर मंगलवार देर रात कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र के प्रेमी युगल ने एक साथ हाथों को पीली चुन्नी से बांध कर रेल पटरी पर सिर रख दिए। कानपुर की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से दोनों के सिर कटकर धड़ से अलग हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुचंकर जांच पड़ताल करते हुए शवों की शिनाख्त कर सूचना परिजनों को दी। बताया गया है कि दोनों अलग अलग जाति के थे और प्रेमी शादीशुदा था।
घर से तीन दिन पहले निकले कानपुर देहात जनपद निवासी प्रेम युगल ने मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से कटकर जान दे दी। दोनों का शव अछल्दा रेलवे स्टेशन के ब्लाक हाल्ट घसारा के निकट दिल्ली-हावड़ा लाइन पर मिला। धड़ से सिर अलग रहा तो पीली चुनरी से दोनों का एक-एक हाथ बंधा मिला। हादसे के बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी।
स्टेशन मास्टर को सूचना देकर मामला बताया गया। फफूंद से पहुंची आरपीएफ और जीआरपी सहित थाना और कोतवाली पुलिस ने मरने वाले युवक व युवती की शिनाख्त की। उनके स्वजनों को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया गया। प्रेमी युगल की पहचान कानपुर देहात के कोतवाली अकबरपुर अंतर्गत विगाही गांव निवासी 24 वर्षीय अतुल पुत्र रमाकांत अग्निहोत्री व अकबरपुर के कन्हैया नगर वार्ड संख्या 16 की 20 वर्षीय पारुल पुत्री जागेंद्र प्रसाद गौतम के रूप में पुलिस ने की।
दोनों एक दूसरे को चाहते थे लेकिन उनके घरवालों को यह रिश्ता स्वीकार नहीं था। डेढ़ वर्ष पूर्व अतुल की शादी कर दी गई। इसके बाद भी पारुल के प्रति उसका प्रेम कम नहीं हुआ। जांच पड़ताल में पता लगा कि तीन दिन पहले दोनों घर से भाग निकले थे। उनके स्वजन तलाशने में लगे रहे और दोनों के मरने की सूचना मंगलवार की रात उन्हें पुलिस से मिली। युवती के बैग से कागज और युवक के पास से आधार कार्ड व मोबाइल फोन मिला। इसके जरिये पहचान हुई। भाई की मौत का पता लगने पर विपुल अग्निहोत्री स्वजन के साथ पहुंचा।
पूछताछ में पुलिस को बताया कि अतुल शादीशुदा था। घटनास्थल पर पहुंचे बिधूना पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, अछल्दा थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह सहित आरपीएफ से कांस्टेबल मनीष तिवारी ने दोनों का शव किनारे कराया। लगभग 15 मिनट बाद ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना किया जा सका। सत्य प्रकाश ने बताया कि मामला खुदकुशी का है। ट्रेन के लोको पायलट स्टेशन स्टाफ को मेमो दिया है कि अचानक से युवक व युवती इंजन के सामने आ गए।