हमीरपुर : जिले में मक्के की दाल की लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना एनएच 34 की बताई जा रही है। जहां परिवहन विभाग की चेकिंग से बचने को दाल लदे ट्रक से बोरों में भरी दाल सड़क पर फैल गई। जिसे लोग जान जोखिम में डाल ले गए। संवाद न्यूज एजेंसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है।
मुख्यालय के रानी लक्ष्मीबाई तिराहे पर डीएम के आदेश पर ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्वाइंट चेकिंग लगाई गई है। जिसमें एआरटीओ अमिताभ राय व खनिज इंस्पेक्टर पंकज को लगाया गया है। सोमवार को एक मक्के की दाल से भरा हुआ ट्रक तिरपाल से ढककर तेज रफ्तार से भागा। जिसको एआरटीओ ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागने लगा और एआरटीओ की गाड़ी ने उसका 10 किलोमीटर तक पीछा किया।
तभी ट्रक में लदे मक्के के करीब एक दर्जन बोरे ट्रक से गिर गए और स्थानीय लोगो ने जान जोखिम में डालकर नेशनल हाइवे में लूट मचा दी। तेज रफ्तार से चल रही गाड़ियों की परवाह किए बिना लोग दाल लूटने में जुटे रहे। वहीं ट्रक चालक ने नुकसान को देख जैसे ट्रक खड़ा किया वैसे ही परिवहन विभाग के के कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और कार्रवाई शुरू कर दी। दाल लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।