• पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के स्वागत में व्यस्त रही बलदेव पुलिस

बलदेव : UP नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव नगर में काफी हॉट-टॉक के बीच सम्पन्न हुआ। शाम 6 बजे तक कस्बा में 70.67 प्रतिशत वोटिंग हुई। वोटिंग सम्पन्न होने के बाद प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए नजर आए।

प्रथम चरण में अन्य जिलों के साथ मथुरा जिले में सम्पन्न हुए प्रथम चरण के निकाय चुनाव में कस्बा बलदेव में सुबह करीब 11 बजे मतदाताओं का मतदान के लिए रेला देखा गया, जो कि दोपहर करीब 2 बजे तक रहा। इसके बाद मतदान की गति थमती गयी और शाम 6 बजे तक 70.67 प्रतिशत मतदान बलदेव नगर निकाय के अध्यक्ष और सभासद के लिए हुआ।

11 बजे से 2 बजे तक होती रही हॉक-टॉक

कस्बा में मतदान के बीच एक ही समाज के प्रत्याशी और समर्थकों में काफी हॉट-टॉक होती हुई देखी गयी। एक दूसरे के समर्थक भी हॉट-टॉक से पीछे नही रहे। एक बार को तो नौबत मारपीट पर भी आ गयी। सत्ता पक्ष के प्रत्याशी पर भी कई आरोप लगे, तो सत्ता पक्ष के प्रत्याशी ने भी पुलिस की करतूत और अन्य प्रत्याशियों की शिकायत पार्टी की जिलाध्यक्ष को दर्ज कराई।

मतदान स्थल तक पहुंचे वाहन

प्रत्याशियों के समर्थक मतदाताओं को लेकर मतदान स्थल तक पहुंचे। घर घर से मतदाताओं को लाकर वोट प्रतिशत बढ़ाने में काफी सहयोग दिया। समर्थक देर शाम तक मतदान स्थल पर जमे रहे और अपने प्रत्याशी की जीत हार का गुणा भाग करते रहे।

दिव्यांग मतदाता ने भी दिखाया जज्बा।

पुलिस हलकान, सत्ता पक्ष ने दिखाया सभी को आइना

कस्बा में मतदान के दौरान जो भी हॉट-टॉक देखी गयी और जो हाथापाई की नौबत आई वह सिर्फ कारण रहा सत्ता पक्ष के प्रत्याशी का। सत्ता पक्ष का प्रत्याशी अन्य पर यही आरोप लगाते देखा गया कि वोटरों की खरीद फरोख्त की जा रही है। इसी बात को लेकर काफी विवाद भी हुआ, जिसमें पूर्व चेयरमैन बलदेव क्षेत्र के जाने माने नेताजी भी अछूते नहीं रहे। बीच-बचाव के चलते इन नेताजी से भी हाथापाई की बात सामने आई है। सत्ता पक्ष के प्रत्याशी को लेकर अन्य प्रत्याशियों के लिए पुलिस हलकान नजर आयी, जिससे अन्य प्रत्याशियों में आक्रोष देखा गया।

मतदान के बाद मत का निशान दिखाता दिव्यांग मतदाता।

किसी प्रत्याशी के बैठने की उड़ती रही अफवाह

एक दूसरे के समर्थक सुबह से लेकर अंत तक यही बात घुमाते रहे कि वो प्रत्याशी बैठ गया। इससे अफवाहों का बाजार भी गर्म देखा गया। हालांकि इन सब बातों को दरकिनार कर मतदाताओं ने जमकर मतदान किया जो कि एक रिकॉर्ड भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner