नई दिल्ली : बीते दिन यानी 25 सितंबर से दक्षिण – पश्चिम मानसून की वापसी हो गई है। ऐसे में अंडमान सागर में 30 सितंबर को कम दबाव वाला क्षेत्र बनेगा। सितंबर महीने की शुरुआत से ही देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है और बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात सहित कई राज्यों जमकर बारिश होगी।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिहार, झारखंड, उपहिमालयी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, दक्षिण गुजरात, और महाराष्ट्र में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं देश में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश पश्चिम मध्य प्रदेश और उपहिमालयी पश्चिम बंगाल में दर्ज की गई है। IMD के मुताबिक उदयनगर पश्चिम मध्य प्रदेश में 15 सेंटीमीटर और पश्चिम बंगाल के गंगारामपुर में 29 सेंटीमीटर वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान घर से बाहर नहीं निकलें और कच्चे, जलजमाव वाले इलाके में जानें से बचें।

राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर अभी भी जारी है। इस साल हुई बारिश के बाद राजस्थान के बांधों में रिकॉर्ड तोड़ पानी की आवक हुई है। प्रदेश के 22 प्रमुख बांधों में से 15 बांध फुल हो चुके हैं। अलवर, सीकर, झुंझुनू और दौसा जिलों में इस साल कम बारिश हुई है। 26 सितंबर से प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की संभावना जताई है। हालांकि अभी तक हुई बारिश के बाद किसानों को नुकसान हुआ है। खेतों में पड़ी हुई बाजरे की फसल खराब हो गई है।

MP के इन जिलों में बारिश की संभावना

हल्की बारिश: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और डिंडोरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner