बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक पुलिस के पास अपील लेकर पहुंचा कि उसे हिंदू धर्म में नहीं रहना और वह इस्लाम कबूल करना चाहता है। इस बात से गांववालों को आपत्ति है। युवक के पिता ने दूसरे समुदाय के लोगों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। गांववालों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
मामला गिरवा थाना अंतर्गत जखनी गांव का है। यहां रहने वाला शख्स रामबाबू तिवारी लगातार गांव की मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता है। इस बात से गांववाले युवक से आक्रोशित हैं। उन्होंने युवक को जबरन पकड़कर उसे नहला कर घर भेजा तो इस पर युवक परिजनों पर ही नाराज हो गया। जिसके बाद युवक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। उसने पुलिस को बताया कि वह मुस्लिम बनना चाहता है, लेकिन घरवाले उसका साथ नहीं दे रहे हैं।
गांव वालों का कहना है कि रामबाबू तिवारी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। युवक आए दिन किसी भी मंदिर और मस्जिद में फिरता रहता है और बवाल करता रहता है। इसकी वजह से पूरे गांव वाले युवक से परेशान हैं और सभी के मन में उसके प्रति आक्रोश है। पूरा गांव युवक के इस फैसले का विरोध कर रहा है।
उधर, रामबाबू तिवारी के पिता पवन तिवारी ने पुलिस में बेटे को गुमराह करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने ताहिर देते हुए बताया कि उनके बेटे को गुमराह करके जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोपी छोटा मास्टर, रज्जु खान, अफजल और महबूब शामिल हैं। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की गई है।