• पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा कि सभी अपने बच्चों को पाकिस्तान की कहानी जरूर सुनाएं, इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ दो देश ऐसे हैं, जो कलमे के आधार पर बसे हैं। इसमें उन्होंने सऊदी अरब और पाकिस्तान का नाम लिया

नई दिल्ली : पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। इस्लामाबाद में विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को संबोधित करते हुए असीम ने ‘टू-नेशन थ्योरी’ का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने जोर दिया कि पाकिस्तान और भारत दो अलग देश हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को यह जरूर बताएं कि पाकिस्तान का निर्माण कैसे हुआ। असीम मुनीर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी जमकर आलोचना हो रही है। इसी वीडियो ने पाकिस्तान का असली चेहरा एक बार फिर सबके सामने ला दिया है।

जनरल मुनीर ने बुधवार को प्रवासी पाकिस्तानियों के सम्मेलन में कहा, “हमारे पूर्वजों का मानना ​​था कि हम जीवन के हर संभव पहलू में हिंदुओं से अलग हैं। हमारा धर्म अलग है। हमारे रीति-रिवाज अलग हैं। हमारी परंपराएं अलग हैं। हमारे विचार अलग हैं। हमारी महत्वाकांक्षाएं अलग हैं। यही द्वि-राष्ट्र सिद्धांत की नींव थी। यह इस विश्वास पर आधारित था कि हम एक नहीं, बल्कि दो राष्ट्र हैं।”

पाकिस्तानी की कहानी न भूलने की अपील 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की मौजूदगी में मुनीर ने कहा, “आपको अपने बच्चों को यह जरूर बताना चाहिए ताकि वे पाकिस्तान की कहानी कभी न भूलें। हमारे पूर्वजों ने बहुत बड़ी कुर्बानियां दी हैं और हमने भी इस देश के निर्माण के लिए बहुत कुछ त्याग किया है। मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, और बेटे और बेटियों, कृपया इस कहानी को मत भूलना।”

जिन्ना ने धर्म के आधार पर रखी पाकिस्तान की नींव

1940 के दशक में पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना ने द्वि-राष्ट्र के सिद्धांत का समर्थन किया था। इसके अनुसार मुसलमान और हिंदू अलग-अलग राष्ट्र हैं। इसी आधार पर, जिन्ना ने मुसलमानों के लिए एक अलग देश की जरूरत की वकालत की और इसी वजह से 1947 में भारत का बंटवारा हुआ, जिसकी वजह से करोड़ों लोग प्रभावित हुए और जमकर खून खराबा हुआ। इसके बाद मुस्लिम बहुल इस्लामिक राज्य के रूप में पाकिस्तान का निर्माण हुआ।

कुछ दिन पहले ही जयशंकर ने लगाई थी फटकार

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुछ दिन पहले ही आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को फटकार लगाई थी। उन्होंने साफ किया था कि जब तक पाकिस्तान की धरती का उपयोग आतंकवाद के लिए हो रहा है, तब तक भारत के साथ उसके रिश्ते नहीं सुधर सकते। इसके साथ ही जयशंकर ने कहा था कि पाकिस्तान ने भारत के जिन हिस्सों पर अवैध कब्जा कर रखा है, वह उसे खाली करने चाहिए। 

बलूच विद्रोहियों को चेतावनी

इस्लामाबाद में आयोजित सम्मेलन में बोलते हुए मुनीर ने बलूची विद्रोहियों को चेतावनी भी दी और उन पर कार्रवाई करने की कसम खाई। उन्होंने कहा कि “आतंकवादियों की दस पीढ़ियां भी बलूचिस्तान और पाकिस्तान को नुकसान नहीं पहुंचा सकतीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *