नई दिल्ली : कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने चीनी सहयोग से एक और परमाणु ऊर्जा प्लांट लगाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच चश्मा 5 (सी-5) परमाणु ऊर्जा परियोजना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। 4.8 अरब डॉलर की लागत और 1200 मेगावाट क्षमता का ये परमाणु ऊर्जा प्लांट पंजाब के मियांवाली जिले में चश्मा परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट का ही पांचवां चरण होगा। यह स्थान भारत की सीमा से बहुत दूर नहीं है। इस प्रोजेक्ट की खास बात ये है कि ये पाकिस्तान का अब तक सबसे महंगा परमाणु प्रोजेक्ट होने जा रहा है। मुश्किल समय में इस प्रोजेक्ट को पाकिस्तान में लाने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जिन शब्दों में चीन का ‘अहसान’ जताया है, उससे साफ है कि इस प्रोजेक्ट से पाकिस्तान को चीन से आर्थिक मदद मिलने का रास्ता साफ हुआ है।

गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट सी-5 पर 2016-17 में चर्चा शुरू हुई थी, लेकिन बाद में ये ठंडे बस्ते में चला गया था। हालांकि पीएम शरीफ ने एमओयू साइन किए जाने के मौके पर कहा, आशा है कि इस प्रोजेक्ट पर बिना किसी देरी के काम शुरू किया जाएगा।

प्रीमियर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, चीन से 4.8 बिलियन डॉलर के निवेश ने ‘जोरदार और स्पष्ट’ संदेश दिया है कि पाकिस्तान में चीनी कंपनियों और निवेशकों ने अपना भरोसा दिखाना जारी रखा है। उन्होंने कहा, ‘हमारी दोस्ती हिमालय से ऊंची है, गहरे समुद्र से भी गहरी है, चीनी और शहद से भी मीठी है, और लोहे और स्टील से भी मजबूत है।’ शरीफ ने कहा कि, राष्ट्रपति जिनपिंग ने पाकिस्तान और चीन की साझीदारी को आयरन ब्रदर्स कहकर संबोधित किया है।

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) की नौवीं समीक्षा के सभी नियमों और शर्तों को पूरा करने के बावजूद हमें लोन देने में भारी देरी की गई है। इस मुश्किल समय में चीन, एक बार फिर हमारी मदद और बचाव के लिए आया है। शरीफ ने कहा, यह दोस्ती है। अपना वही जो आवे काम। शरीफ ने कहा कि, चीन की इस मदद के लिए उनके पास आभार व्यक्त करने के लिए शब्दों की कमी थी।

पाकिस्तान का सातवां परमाणु प्रोजेक्ट

पाकिस्तान के पास फिलहाल छह ऑपरेशनल परमाणु ऊर्जा परियोजनाएं है। इनमें से दो के-2 और के-3 कराची के पास मौजूद हैं। इनके विकास में पाकिस्तान को फ्रांस का सहयोग मिला था। जबकि चार सी-1, सी-2, सी-3 और सी-4 पंजाब के मियांवाली जिले के चश्मा नामक क्षेत्र में स्थित हैं। ये सभी चीन के सहयोग से ही बने हैं। इस तरह सी-5 पाकिस्तान का सातवां परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner