नई दिल्ली : दुनिया के दो सबसे शक्तिशाली देशों में शामिल अमेरिका (United States Of America) और चीन (China) के संबंधों में पिछले कुछ समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और यह बात किसी से छिपी भी नहीं है। साल की शुरुआत से ही दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी खटास पड़ गई। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) इस समय चीन के दौरे पर हैं। चीन के इस दौरे के दौरान उन्होंने बीज़िंग में चीन के विदेश मंत्री किन गांग (Qin Gang) से मुलाकात की और दोनों ने अमेरिका और चीन के बीच संबंधों में सुधार पर चर्चा की। आज ब्लिंकन चाइनीज़ डिप्लोमैट वांग यी (Wang Yi) से मिले और दोनों के बीच दोनों देशों के संबंधों पर बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान यी ने एक अहम मुद्दे पर ब्लिंकन को मैसेज दिया।

यी ने ब्लिंकन से बातचीत के दौरान ताइवान पर बात करते हुए यह साफ कर दिया कि ताइवान (Taiwan) मामले में दोनों देशों के बीच किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा। इसे ताइवान के मुद्दे पर चीन की अमेरिका को दो-टूक भी बताया जा रहा है।

चीन और ताइवान के बीच पिछले कई सालों से चल रही टेंशन जगजाहिर है और किसी से भी छिपी नहीं है। चीन ताइवान पर अपना हक जताता है। दूसरी तरफ ताइवान खुद को एक स्वतंत्र देश मानता है जो चीन को पसंद नहीं है। चीन और ताइवान 1949 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे और तभी से ताइवान अपना स्वतंत्र अस्तित्व मानता है और चीन इसका विरोध करता है। इस मामले में अमेरिका ने हमेशा ताइवान का समर्थन किया है और यह बात चीन को बिल्कुल पसंद नहीं है। इस वजह से पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों में संबंधों में खटास बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner