नई दिल्ली : इराक के नीनेवे प्रांत में बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक शादी समारोह में भीषण आग लगने से दूल्हा और दुल्हन समेत 100 से ज्यादा लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। वहीं 50 से ज्यादा लोग झुलसे हुए बताए जा रहे हैं। जिनका अस्पताल में इलाजा करया जा रहा है। इराकी मीडिया के मुताबिक, मरने वालों की तदाद और बढ़ सकती है।

नीनवे के डिप्टी गवर्नर हसन अल-अल्लाक ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया कि अब तक 113 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। बताया गया है कि आग मंगलवार रात स्थानीय समयानुसार लगभग 10:45 बजे (19:45 GMT) लगी थी।

दरअसल, नीनवे प्रांत के हमदानिया जिले में मंगलवार को एक शादी समारोह में आतिशबाजी हो रही है। इस दौरान अचानक हॉल में आग पकड़े ली, जिस बिल्डिंग समारोह का आयोजन था, वह अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थों से बनी हुई थी। देखते ही देखते आगे ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद दूल्हा – दुल्हन समेत 113 लोगों की झुलसकर मौत हो गई और लगभग 150 लोग घायल हुए हैं।

गौरतलब है कि शादी समारोह में लगभग 1000 मेहमान शामिल हुए थे। इवेंट बिल्डिंग में इमरजेंसी एक्जिट सहित “उचित सुरक्षा उपाय” का कोई बंदोबस्त नहीं था।

#World News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner