मथुरा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे को देखते हुए 15 दिसंबर से 15 फरवरी 2023 तक के लिए स्पीड लिमिट कम की है। 15 दिसंबर से वाहनों की स्पीड 20 किमी. प्रति घंटा कम हो जाएगी। सर्दियों में कोहरे को देखते हुए यमुना एक्सप्रेव-वे प्राधिकरण ने सुरक्षा के मद्देनजर स्पीड कम करने का निर्णय लिया है। हल्के वाहन 80 किमी प्रति घंटा की ज्यादा स्पीड से वाहन नहीं चलाए जा सकेंगे, जबकि भारी वाहनों की अधिकतम स्पीड 60 किमी प्रति घंटा तय की गई है।
वाहनों की स्पीड की मॉनिटरिंग के लिए ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किमी. के इस एक्सप्रेस-वे पर जेवर और आगरा के अलग-अलग इलाकों में 20 स्पीडोमीटर और टाइम बूथ बनाए गए हैं। अगर वाहन तय लिमिट से ज्यादा स्पीड में दौड़ते मिले तो दो हजार रुपए तक का चालान होगा।

ये थी वर्तमान स्पीड
यमुना एक्सप्रेस-वे पर अभी कार और हल्के वाहनों की स्पीड 100 किमी/ प्रति घंटा है, जबकि भारी वाहन यानी ट्रक और बस की अधिकतम स्पीड 80 किमी है। लेकिन, 15 दिसंबर से 20 किमी. प्रतिघंटा स्पीड कम हो जाएगी। यह स्पीड घटकर 80 और 60 रह जाएगी। इस बारे में प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक हल्के वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 80 किमी प्रति घंटा रहेगी। वहीं भारी वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 60 किमी प्रति घंटा रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner