नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी और दिल्ली के केबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी का बड़ा ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर पंजाब और दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ती है तो आम आदमी पार्टी भी राजस्थान और मध्य प्रदेश का चुनाव नहीं लड़ेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, अगर हमारी पार्टी राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को उतारती है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस पार्टी का ही होगा। इसलिए हमने यह ऑफर दिया है। आप मंत्री ने कहा 2015 और 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे तो सभी जानते हैं, यहां कांग्रेस पार्टी की एक भी सीट नहीं आई थी, लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस यहां से चुनाव लड़ने और अपने उम्मीदवारों को उतारने की बात सोचती है।

सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, इस पार्टी में न सिर्फ लीडरशिप का क्राइसिस है, बल्कि आइडिया का भी क्राइसिस है। कांग्रेस का लोगों के साथ जुड़ाव इस तरह से खत्म हो गया है कि उन्हें यह तक पता नहीं है कि जनता क्या चाहती है? सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी अब आइडिया और मैनीफेस्टो की नकल करने लगी है।

हमारे आइडिया को कॉफी क्यों किया?
सौरभ भारद्वाज ने कहा, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सारे मैनीफेस्टो झूठे होते है, इसलिए हमने इसे ‘गारंटी’ का नाम दिया था लेकिन कांग्रेस ने इस शब्द को चुरा लिया। हिमाचल में कांग्रेस ने केजरीवाल के आइडिया को कॉपी किया, जैसे बिजली फ्री और महिलाओं को मासिक भत्ता देना। पहले हमारे इन वादों का कांग्रेस मजाक उड़ाती थी लेकिन फिर हमारे आइडिया को कॉफी क्यों किया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner