नई दिल्ली : गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने शुक्रवार को 3.01 लाख करोड़ रुपये का राज्य का आम बजट पेश किया। पिछले साल राज्य में हुए चुनाव के बाद बनी नई सरकार का ये पहला बजट है। इसमें सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं।
गुजरात विधानसभा में आज भूपेंद्र पटेल सरकार के दूसरे कार्यकाल में वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने लगातार दूसरी बार बजट पेश किया। कुल बजट 3 लाख 1 हजार 22 करोड़ रुपए है। नए बजट में सबसे ज्यादा बजट शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्रों को आवंटित किया गया है। वहीं, स्वास्थ्य क्षेत्र में कई गुना खर्च होने के बावजूद सरकार ने लोगों पर किसी नए टैक्स का बोझ नहीं डाला है।
बजट की बड़ी घोषणाएं…
- गरीबों के लिए 2 लाख करोड़
- मानव संसाधन के लिए 4 लाख करोड़
- विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने के लिए 5 लाख करोड़
- कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र के लिए 2 लाख करोड़
- हरित विकास के लिए 2 लाख करोड़
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सद्द रण, अंबाजी, धारोई बांध, गिर अभयारण्य, द्वारका शिवराजपुर बीच जैसे 5 पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए 8000 करोड़ का आवंटन।
विकास कार्यों के लिए बड़ी घोषणाएं
गुजरात सरकार ने सूबे में पांच हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने का एलान किया है। इसके अलावा द्वारका में नया एयरपोर्ट बनेगा। हवाई पट्टी- एयरपोर्ट और हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए 215 करोड़ का प्रावधान किया गया है। अहमदाबाद-बगोदरा-राजकोट हाइवे अब छह लेन का किया जाएगा। भुज-खावड़ा धर्मशाला रोड को टू-वे बनाया जाएगा। साबरमती नदी पर बैराज बनाने के लिए भी सरकार ने 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। धार्मिक, हेरिटेज, एडवेंचर और ईको टूरिज्म के तहत पर्यटन स्थलों के लिए 640 करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों के समेकित विकास हेतु 706 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पर्यटन के विकास में तेजी लाने के लिए 277 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। अंबेडकर आवास योजना और पंडित दीनदयाल आवास योजना में 222 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। मोरबी और गिर सोमनाथ में डॉ. अंबेडकर भवन बनेगा।