जयपुर : साल की सबसे बड़ी परीक्षा यानि थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। पांच दिन चलने वाली इस परीक्षा में नौ लाख पचास हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थी बैठेंगे। परीक्षा के सेंटर ग्यारह जिलों में रखे गए हैं। इन जिलों में करीब तीिन हजार सेंटर रखे गए हैं। हर सेंटर पर भारी सुरक्षा बंदोबस्त हैं। परीक्षा से ठीक पहले बीकानेर जिले से बड़ी खबर आ रही है। बीकानेर जिले की नई एसपी तेजस्वनी गौतम और उनकी टीम ने एक गिरोह का खुलासा किया गया है। गिरोह का संचालक एक कोचिंग शिक्षक है और उसका साथी पकडा गया है। कुछ अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर जिले के कुछ संदिग्धों के फोन सर्विलांस पर रखे गए थे। इसी दौरान नया शहर पुलिस को क्षेत्र में कुछ गडबड़ की आशंका मिली। इस बारे में तुरंत एसपी को सूचना दी गई तो एसपी अलर्ट हो गई। एसपी के निर्देश पर एएसपी सिटी और नया शहर एसएचओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उसके बाद डीएसटी टीम और थानों की पुलिस ने मिलकर राजाराम विश्नोई और सीताराम विश्नोई नाम के दो आरोपी धर लिए। इनके पास से एक लाख रूपए कैश और तीन चैक मिले हैं। यह पैसा परीक्षा में पेपर के नाम पर लिया गया बताया जा रहा है। पता चला कि ये लोग मिलकर

सीआरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक, आंशु लिपिक व हवलदार भर्ती परीक्षा की ऑनलाइन फर्जी आन्सर की बनाकर बेरोजगारों से ठगी कर रहे हैं। इनमें राजाराम विश्नोई कोचिंग संचालक है जो रामपुरा बस्ती में कोचिंग चलाता है। वह साल 2021 में एसआई भर्ती परीक्षा में नकल मामले में अरेस्ट किया जा चुका है। उसे फिर से अरेस्ट कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *