पटना : बिहार में जहरीली शराब से मौत पर सियासत तेज है। इधर मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार सुबह सामने आई जानकारी के अनुसार बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई। अभी भी कई लोगों की हालत गंभीर है, जो छपरा सदर अस्पताल के साथ-साथ अन्य हॉस्पिटलों में इलाज चल रहा है।
मरने वालों के घर में कोहराम मचा है। किसी का बेटा, किसी का पति तो किसी का कमाऊ भाई की मौत हो गई है। गांव में मातम पसरा रहा है। इधर बिहार सरकार के एक मंत्री का बेतुका बयान सामने आया है। जिसने गमगीन लोगों के गुस्से को और बढ़ा दिया है। बिहार के मंत्री समीर महासेठ ने जहरीली शराब से हो रही मौत के मामले में बेतुका बयान देते हुए कहा कि पावर बढ़ाओ… सब बर्दाश्त कर लोगे…।
क्या बोले मंत्री महासेठ
दरअसल छपरा में जहरीली शराब से हो रही मौत के बीच बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ हाजीपुर में एक खेल कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उन्होंने पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर कहा कि खेलकूद से पावर बढ़ाओ, जहरीली शराब बर्दाश्त कर लोगे। आरजेडी कोटे से नीतीश कैबिनेट में शामिल मंत्री समीर महासेठ ने आगे कहा कि लोग खूब दौड़ें, खूब खेलें और शरीर बनाएं. शराब जैसी चीजों का त्याग करें।