मथुरा : सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान रजिस्टर्ड मथुरा द्वारा चित्रकूट मसानी पर सम्मान समारोह बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान संस्थान को सहयोग करने वाले एवं विप्र समाज की एकता के लिए हमेशां लगे रहने वाले 61 समाजसेवियों का संस्थान अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा एडवोकेट, सचिव नारायण प्रसाद शर्मा, उपस्थित संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा दुशाला पटका माला स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समाज के प्रमुख सहयोगी डॉ गोपाल प्रसाद शुक्ला, केके गौतम, कृष्ण मुरारी दीक्षित, कन्हैयालाल एडवोकेट, श्याम गोसाई, डॉ विनीता शर्मा, मालती भार्गव, उमा शर्मा, कल्पना सारस्वत, पीपी शर्मा, राजकुमार गौतम, शोभाराम शर्मा, मुरलीधर शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, सीए आलोक नागर, सीए रामकुमार सारस्वत, पंकज शर्मा, श्याम शर्मा, अजय शर्मा, श्याम बिहारी भार्गव सहित 61 समाजसेवी सम्मानित किए गए।

बैठक में प्रमुख रूप से ब्राह्मण समाज के उत्थान हेतु चर्चा हुई, जिसमें मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन, निर्धन विप्र समाज के बालकों की शिक्षा हेतु सहयोग करना, समाज की विधवा महिलाओं को कार्य के प्रति उत्साहित करने के हेतु सिलाई मशीन दिलाने हेतु और नगद राशि देकर सहयोग करना, समाज की निर्धन बच्चियों की शादी में नगद राशि सामान आदि देकर सहयोग करने हेतु समाज के भामाशाहों से निवेदन करते हुए संस्था अध्यक्ष ने मांग की कि इसमें ज्यादा से ज्यादा फंड स्थापित करके सहयोग करें।

बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. विनोद शर्मा द्वारा उपस्थित जनों को अवगत कराया गया कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा एवं विभिन्न संगठनों द्वारा 26 फरवरी को एक विशाल ब्राह्मण एकता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विप्र समाज की बड़ी संख्या में उपस्थित होकर एकता परिचय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई।

इससे पूर्व बैठक का अध्यक्षता करते हुए घनश्याम हरियाणा द्वारा समाज की एकता पर बल दिया गया। मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया महाप्रबंधक जयवीर सिंह शर्मा एवं अनेक वक्ताओं ने सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान द्वारा समाज के निर्धन परिवार की सहायता हेतु किए गए कार्यों की सराहना की गई।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि डॉ रमाशंकर पांडे, देवी प्रसाद गौड़, के सी गौड़ एडवोकेट द्वारा देश प्रेम हास्य रचना सुनाकर उपस्थित विप्रो का मन मोह लिया। संचालन नारायण प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner