मथुरा : भारत के कला प्रदर्शन संघ और भारत गायन व नृत्य संघ द्वारा कटरा जम्मू कश्मीर में आयोजित राष्ट्रीय गायन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों से प्रथम आए होनहारों की गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कोसीकलां मथुरा के अभिषेक कुमार पुत्र मदन मोहन ने 24 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे बृज मंडल का नाम रोशन किया है।
विदित रहे कि राज्य स्तर की प्रतियोगिता नवम्बर 2022 में मथुरा में आयोजित हुई। जिसमे अभिषेक ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर नेशनल चैंपियनशिप की तरफ अग्रसर हुए। प्रतियोगिता के दौरान अभिषेक को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री कबिन्द्र गुप्ता ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। अभिषेक की माता रचना बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका है।
बेसिक शिक्षा विभाग व नगर वासियों ने अभिषेक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अभिषेक ने बताया कि इस जीत का श्रेय अपने माता – पिता व गुरुजनों को समर्पित किया है। अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करना है।