- महत्वपूर्ण बैठक में लिया फैसला प्रत्येक ग्राम पंचायत,तहसील, ब्लाक और जिले स्तर पर होगा कार्यक्रम
दैनिक उजाला, संवाद मथुरा : क्रीडा भारती जिला मथुरा के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को अच्छे स्तर से बनाने के लिए और ग्राम पंचायत ब्लॉक और जिले पर अच्छे कार्यक्रम करने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन भगवान नगर में किया गया। भगवान नगर में एक ताइक्वांडो का कीड़ा केंद्र भी खोला गया और उसका शुभारम्भ हुआ।
मुख्या वक्ता राजेश राजपूत प्रांत योग प्रमुख ने बताया कि संपूर्ण विश्व में जिस तरह योगा की आज सभी को आवश्यकता है वह एक संपूर्ण व्यायाम है।
इस तरह मथुरा में भी प्रोग्राम का आयोजन शासन, प्रशासन के सहयोग से आयोजित होगा। योग प्रत्येक घर की प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे इसके लिए क्रीडा भारती प्रयासरत है। उससे पूर्व यूनिक स्पोर्टस एकेडमी के इंचार्ज योगेश राठौर ने बताया कि यह अकेडमी ताइक्वांडो से लेकर योगासन को बढ़ावा देने के लिए छोटे बड़े सभी उचित व्यायाम कराए जाएंगे।
इस मौके पर कमल किशोर अध्यक्ष क्रीड़ा भारती मथुरा, मानवेन्द्र चौधरी उपाध्यक्ष क्रीड़ा मथुरा, भूपेंद्र कुमार मिश्रा महासचिव क्रीडा भारती मथुरा, शुभम शर्मा कोषाध्यक्ष, रजत अग्रवाल, शुसांत गौतम, अनु दीक्षित, रवि राठौर, अभिदेश यादव, शुभम यादव आदि उपस्थित रहे।