- बलदेव एसडीओ और जेई को बिजली समस्या से नहीं कोई सरोकार, जनता परेशान
- एक्शियन गौरव भी एसडीओ और जेई की लापरवाही ये चिंतित, लेकिन समाधान अभी तक नहीं
दैनिक उजाला, बलदेव : इस भीषण गर्मी में पशु, पक्षी सहित लोग अकुलाये हुए बैठे हैं। कारण साफ है कि बलदेव कस्बा में पिछले दो रात और दो दिन से विद्युत की भीषण समस्या है। बुधवार को लोगों द्वारा बिजलीघर पर हल्ला बोल के बाद एक्शियन देहात ने देर शाम सप्लाई चालू करा दी, लेकिन एसडीओ और जेई की भारी लापरवाही से पूरी रात कम से 30 बार ट्रिप हुई लाइट गुरूवार की तड़के सुबह 3 बजे गुल हो गयी। तभी से अभी तक कोई निशां बिजली सप्लाई का नहीं है।
अधिकारियों की लापरवाही इस कदर जनता पर हावी हो रही है कि पिछले दो रात दो दिन से विद्युत की सप्लाई न होने के चलते समूचा बलदेव नगर अंधकार में डूबा हुआ है। इधर भीषण गर्मी से लोग अकुलाये हुए भारी गुस्सा में बैठै हैं। पिछली दो रात और दो दिन से लोगों को चैन तक नहीं है। रात की नींद ऐसी हराम हो गयी है कि सड़कों पर चारपाई डालकर गर्मी में लोग रात काट रहे हैं। बच्चे और बुजुर्ग बिजली का इंतजार कर रहे हैं। हाथों का पंखा भी थकते ही थम रहा है।
इसके बावजूद भी उच्चधिकारी बलदेव नगर की विद्युत समस्या पर संज्ञान लेने को तैयार नहीं है। बलदेव नगर की विद्युत समस्याओं के बारे में सब कुछ जानते हुए भी एक्शियन की एसडीओ और जेई सुनने को तैयार नहीं है। एसडीओ से समस्या के बारे में पूछा जाय तो वह जैसे तैसे तो फोन लोगों का उठा रहे हैं। फोन उठाने के बाद भी लापरवाही दिखाते हुए कोई संतुष्टिजनक जवाब देने को तैयार नहीं है। ठीक ऐसा ही हाल जेई का है।
एक्शियन गौरव हर फोन और समस्या को तो सुन रहे हैं लेकिन, समस्या पर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। आखिर बलदेव नगर की जनता कब तक चुप बैठै।