मथुरा : मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद समाजवादी पार्टी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव बेटी टीना के साथ भगवान की शरण में पहुंचीं। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन से वे संतुष्ट नजर आईं। डिंपल ने बरसाना पहुंच कर राधा रानी के दर्शन किए तो वृंदावन पहुंच कर भगवान बांके बिहारी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान वह राजनीतिक सवालों से दूरी बनाती हुई दिखाई दीं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी बुधवार की देर शाम अचानक मथुरा दौरे पर पहुंचीं. धार्मिक यात्रा पर आईं डिंपल ने बरसाना पहुंच कर राधा रानी के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान उनको मंदिर के पुजारी मधुमंगल गोस्वामी और राहुल गोस्वामी ने राधा रानी की प्रसादी चुनरी और प्रसाद भेंट किया।
काफी लंबे समय से थी राधा रानी के दर्शन की इच्छा
लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद धार्मिक यात्रा पर मथुरा के बरसाना पहुंचीं डिंपल यादव पूरी तरह भक्ति में नजर आईं। वह राधा रानी की मनमोहक छवि को काफी देर तक निहारती रही। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि काफी समय से राधा रानी के दर्शन की इच्छा थी इसीलिए वह यहां आई हैं।
बांके बिहारी जी की आरती की
राधा रानी के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंचीं सपा सांसद डिंपल यादव ने यहां विधि विधान से पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी और श्री नाथ गोस्वामी ने उनको पूजन अर्चन कराया और अक्षय तृतीया की प्रसादी भगवान की पायल भेंट की। डिंपल यादव ने इस दौरान भगवान बांके बिहारी जी की शयन आरती के भी दर्शन किये।