दैनिक उजाला, मथुरा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगिराज भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में भी जगह-जगह योग करते लोग नजर आए। यहां सेना के स्ट्राइक वन कोर के हेड क्वार्टर में रक्षामंत्री ने सैन्य अधिकारी और जवानों के साथ योग किया। सांसद हेमा मालिनी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ गणेशरा स्टेडियम में योग किया। इस दौरान पूर्व मंत्री बेबी रानी मौर्य भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले सांसद हेमा ने लोगों को योग का महत्व बताया।